IND vs IRE: भारतीय गेंदबाजों के सामने ढह गई आयरलैंड, टीम इंडिया को 97 रनों का लक्ष्य

गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित किया और आयरलैंड को केवल 96 रनों पर रोक दिया। आयरलैंड के बल्लेबाज एक के बाद आउट होते रहे और पूरी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: June 5, 2024 21:29 IST2024-06-05T21:28:41+5:302024-06-05T21:29:59+5:30

India vs Ireland T20 World Cup Rohit Sharma team target of 97 runs Arshdeep Singh hardik pandya | IND vs IRE: भारतीय गेंदबाजों के सामने ढह गई आयरलैंड, टीम इंडिया को 97 रनों का लक्ष्य

भारतीय गेंदबाजों के सामने ढह गई आयरलैंड

googleNewsNext
Highlightsरोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ गेंदबाजी का फैसला कियागेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित कियाआयरलैंड को केवल 96 रनों पर रोक दिया

India vs Ireland T20 World Cup : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप में ग्रुप ए के अपने पहले मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित किया और आयरलैंड को केवल 96 रनों पर रोक दिया। आयरलैंड के बल्लेबाज एक के बाद आउट होते रहे और पूरी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई।

आयरलैंड की पारी की शुरुआत कप्तान पॉल स्टर्लिंग और एंड्रयू बालबिर्नी ने की। तीसरे ओवर में ही अर्शदीप सिंह ने कप्तान पॉल स्टर्लिंग को पवैलियन भेज दिया। इसी ओवर में अर्शदीप ने दूसरा विकेट भी झटका। ओवर की आखिरी गेंद पर एंड्रयू बालबिर्नी को क्लीन बोल्ड किया।

इसके बाद एक के बाद बल्लेबाज वापस जाते रहे। सातवें ओवर में 28 के स्कोर पर हार्दिक पांड्या ने लोर्कन टकर को क्लीन बोल्ड किया। आठवें ओवर में 36 के स्कोर पर  जसप्रीत बुमराह ने हैरी टेक्टर को विराट कोहली के हाथों कैच कराया। 

आयरलैंड के बल्लेबाजों का खेलने का तरीका भी बहुत खराब रहा। किसी भी बल्लेबाज ने टिक कर खेलने की कोशिश नहीं की। नौवें ओवर में हार्दिक पांड्या ने पांचवां झटका दिया। 10वें ओवर में सिराज ने जॉर्ज डॉकरेल को बुमराह के हाथों कैच कराया। आयरलैंड को 49 के स्कोर पर सातवां झटका लगा। हार्दिक पांड्या ने मार्क अडायर को वापस भेजा। इसके बाद अक्षर पटेल ने आठवां झटका दिया। आयरलैंड के आठ बल्लेबाज 50 रन के स्कोर पर वापस पवैलियन लौट गए थे।

रोहित ने टॉस के मौके पर कहा , "हमने इस तरह की पिच पर खेला है और हमें पता है कि यह कैसी रहेगी। मुझे पता है कि हमें जिस तरह की पिचों पर खेलने की आदत है, यह उससे थोड़ी अलग है । लेकिन खेल में यही तो होता है ।" भारत ने चार हरफनमौलाओं को उतारा। रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल,  हार्दिक और शिवम दुबे को टीम में जगह मिली। यशस्वी, संजू, चहल और कुलदीप बाहर हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबिर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट।
 

Open in app