Pakistan vs England: रोहित शर्मा से सीखो... पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद को पूर्व खिलाड़ी ने दी सलाह, भारतीय कप्तान को बहादूर बताया

बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट में जीत के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जिस तरह दिलेरी दिखाई उससे पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी भी बेहद प्रभावित हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने तो अपने टेस्ट कैप्टन शान मसूद को रोहित शर्मा से सीखने की सलाह दे दी है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: October 6, 2024 11:30 IST2024-10-06T11:28:57+5:302024-10-06T11:30:38+5:30

Pakistan vs England: first Test Basit Ali advised Shan Masood tactics and respond bravely like India captain Rohit Sharma | Pakistan vs England: रोहित शर्मा से सीखो... पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद को पूर्व खिलाड़ी ने दी सलाह, भारतीय कप्तान को बहादूर बताया

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा

Highlightsइन दिनों इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है और उसे 3 टेस्ट मैच खेलने हैं बासित अली ने अपने टेस्ट कैप्टन शान मसूद को रोहित शर्मा से सीखने की सलाह दे दी हैतीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 7 अक्टूबर को मुल्तान में शुरू होगा

नई दिल्ली: बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट में जीत के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जिस तरह दिलेरी दिखाई उससे पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी भी बेहद प्रभावित हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने तो अपने टेस्ट कैप्टन शान मसूद को रोहित शर्मा से सीखने की सलाह दे दी है। 

इन दिनों इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है और उसे 3 टेस्ट मैच खेलने हैं। मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट की शुरुआत से दो दिन पहले इंग्लैंड द्वारा अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा करने के बाद, पूर्व बल्लेबाज बासित अली ने घरेलू टीम के कप्तान शान मसूद को सलाह दी कि कैसे प्रतिद्वंद्वी टीम की रणनीति का मुकाबला किया जाए और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तरह बहादुरी से जवाब दिया जाए।

बासित ने कहा, "शान मसूद साहब, काउंटर अटैक कर देना चाहिए था आपको।" उन्होंने मसूद से कहा कि उन्हें भी पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन की घोषणा पहले ही कर देनी चाहिए थी। उन्होंने कहा, "अभी भी देर नहीं हुई है, पिच का आकलन करने के बाद सुबह (रविवार) ऐसा करें।" "ज्यादा से ज्यादा क्या होगा? एक गलती, तो क्या हुआ! बांग्लादेश के खिलाफ भी गलतियां हुई थीं। जो जवाबी हमला करता है, वही जीतता है।" 

तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 7 अक्टूबर को मुल्तान में शुरू होगा। इस सीरीज से पहले, पाकिस्तान को बांग्लादेश ने अपने घर में 0-2 से हराया था। बासित ने इसके बाद रोहित से तुलना की और कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान के साहसिक फैसलों का हवाला दिया। बारिश के कारण दो दिन नहीं खेल पाने के बावजूद भारत ने अपनी पहली पारी में जवाबी हमला करके जीत हासिल की और समय रहते पारी घोषित कर दी, जिससे खेल में जान बनी रही।

ये पहली बार नहीं है जब बासित अली ने रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ की हो। बासित अली के अलावा भी कई अन्य पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने माना है कि रोहित के फैसले सिर्फ टीम के लिए और जीतने के लिए होते हैं।

Open in app