PAK vs BAN: पाकिस्तान में बांग्लादेशी टीम के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 24 जनवरी से तीन टी20 मैचों की सीरीज

Pakistan vs Bangladesh: पाकिस्तान के साथ 24 जनवरी से शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेशी टीम के लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं

By भाषा | Updated: January 22, 2020 08:15 IST2020-01-22T08:15:17+5:302020-01-22T08:15:17+5:30

Pakistan vs Bangladesh: Stringent security arrangements in place for Bangladesh team for three-match T20I series | PAK vs BAN: पाकिस्तान में बांग्लादेशी टीम के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 24 जनवरी से तीन टी20 मैचों की सीरीज

बांग्लादेशी टीम के लिए पाकिस्तानी दौरे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Highlightsलाहौर में शुरू हो रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज में बांग्लादेशी टीम के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजामटीम के साथ बांग्लादेश के सुरक्षा और खुफिया विभाग के कम से कम पांच विशेषज्ञ भी होंगे

कराची: बांग्लादेश क्रिकेट टीम को पाकिस्तान दौरे पर कड़ी सुरक्षा मुहैया करायी जाएगी जो शुक्रवार से लाहौर में शुरू हो रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आएगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक अधिकारी ने बताया कि टीम के पहुंचने से पहले बांग्लादेश राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी बुधवार को लाहौर पहुंचेंगे।

टीम के साथ बांग्लादेश के सुरक्षा और खुफिया विभाग के कम से कम पांच विशेषज्ञ भी होंगे जिसका नेतृत्व उनके सुरक्षाबल के खुफिया विभाग के महानिदेशक करेंगे। एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा कि पीसीबी और सरकार से बार-बार आश्वासन दिए जाने के बाद बांग्लादेश टीम को दिन-रात राष्ट्र प्रमुख स्तर की सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

बीसीबी (बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड) ने हालांकि अपने खुद के सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल लाने पर जोर दिया। बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने ढाका में टीम के प्रशिक्षण शिविर का भी दौरा किया और खिलाड़ियों को क्रिकेट और मैचों पर ध्यान देने का सुझाव देते हुए कहा उनकी सुरक्षा का ध्यान दोनों देश के बोर्ड रखेंगे।

Open in app