न्यूजीलैंड से सीरीज जीत आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा पाकिस्तान

वनडे सीरीज गंवा चुकी पाक टीम को तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था।

By विनीत कुमार | Published: January 28, 2018 06:49 PM2018-01-28T18:49:40+5:302018-01-28T18:53:14+5:30

pakistan top t20 rankings beating new zealand in third t20 | न्यूजीलैंड से सीरीज जीत आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा पाकिस्तान

टी20 रैंकिंग में टॉप पर पाकिस्तान

googleNewsNext

तीसरे और आखिरी टी20 में न्यूजीलैंड को 48 हराकर पाकिस्तान की टीम रविवार को सभी टीमों को पीछे छोड़ आईसीसी टी20 रैंकिंग में भी टॉप पर पहुंच गई। पाकिस्तान ने तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड को 18 रनों से हराया। वनडे सीरीज गंवा चुकी पाक टीम को तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, दूसरे और तीसरे मैच में पाक टीम ने वापसी की और सीरीज पर कब्जा जमाया।

बहरहाल, टॉस पाकिस्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 181 रन बनाए। फक्र जमान ने 46 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी।

पाकिस्तान के लिए जमान ने खेली अहम पारी

पाकिस्तान के लिए जमान और अहमद शहजाद (19) के बीच पहले विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी हुई। शहजाद के पविलियन लौटने के बाद बाबार आजम (18) ने भी जमान के साथ दूसरे विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी की। बाबर 9वें ओवर में पविलियन लौटे। इसके बाद सरफराज अहमद (29) और हारिस सोहैल के 12 गेंदों में तेज नाबाद 20 रनों ने पाकिस्तान को तेजी से आगे बढ़ाया। उमर अमीन ने भी 7 गेंदों की पारी में तीन छक्के लगाए।

अमीन ने ईश सोढ़ी के एक ही ओवर से 21 रन बटोरे। हालांकि, ओवर की आखिरी गेंद पर सोढी ने अमीन को पविलियन भेजा।
इस जीत के साथ पाकिस्तान के आईसीसी टी20 रैंकिंग में न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंचा। आईसीसी रैंकिंग में न्यूजीलैंड दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है।

Open in app