पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज आबिद अली के सिर पर लगी चोट गंभीर नहीं है और वह बुधवार से अभ्यास पर लौट आएंगे। अली पाकिस्तानी टीम के बीच आपस में चल रहे अभ्यास क्रिकेट मैच के तीसरे दिन रविवार को फारवर्ड शॉर्ट लेग पर क्षेत्ररक्षण करते समय हेलमेट पर गेंद लगने से चोटिल हो गये थे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बयान के अनुसार आबिद में हल्की बेहोशी छाने जैसे कोई लक्षण नहीं हैं लेकिन उनका ऐहतियात के तौर पर सीटी स्कैन करवाया गया जिससे साफ हो गया कि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं है।
पाकिस्तान के टीम चिकित्सक डॉ. सोहेल सलीम ने कहा कि आबिद बुधवार से अभ्यास में वापसी करेंगे लेकिन वह चार दिवसीय अभ्यास मैच में आगे नहीं खेलेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘आबिद पूरी तरह से फिट है और मंगलवार के विश्राम के दिन बाद बुधवार को अभ्यास पर लौटेगा।’’