Pakistan national cricket team: पाकिस्तान टीम की मिट्टी पलीद!, टीम इंडिया के पूर्व कोच कर्स्टन करेंगे बदलाव, घरेलू मैचों पर नजर रख करेंगे उलटफेर, कई सीनियर पर गिरेगी गाज!

Pakistan national cricket team: सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है और इसके लिए  गिलेस्पी और नीलसन वापस स्वदेश लौटेंगे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 4, 2024 06:09 IST2024-09-04T06:08:06+5:302024-09-04T06:09:26+5:30

Pakistan national cricket team soil destroyed Former coach Team India Gary Kirsten make changes keeping eye domestic matches upheavals seniors will be blamed! | Pakistan national cricket team: पाकिस्तान टीम की मिट्टी पलीद!, टीम इंडिया के पूर्व कोच कर्स्टन करेंगे बदलाव, घरेलू मैचों पर नजर रख करेंगे उलटफेर, कई सीनियर पर गिरेगी गाज!

file photo

HighlightsPakistan national cricket team: कर्स्टन और गिलेस्पी को चयन के साथ टीम से जुड़े अन्य मामलों में पूरी छूट दी गयी। Pakistan national cricket team: पाकिस्तान की टीम में कोई बड़ी बदलाव नहीं होगी।Pakistan national cricket team: टीम की खराब फॉर्म के आधार पर कठोर फैसले से बचाना चाहिये।

Pakistan national cricket team: पाकिस्तान के सफेद गेंद (सीमित ओवर प्रारूप) के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन चैंपियंस कप घरेलू एक दिवसीय प्रतियोगिता पर नजर रखेंगे जिसमें सभी अनुबंधित खिलाड़ियों को खेलने के लिए कहा गया है। इस सत्र में पाकिस्तान के सफेद गेंद वाले मैचों से पहले खिलाड़ियों के प्रदर्शन और फिटनेस की जांच करने के लिए कर्स्टन को फिजियोथेरेपिस्ट क्लिफ डेकोन और स्ट्रेंथ कोच ड्रेक्स साइमन की मदद मिलेगी। ये तीनों टेस्ट टीम और अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए फिटनेस परीक्षण भी करेंगे।

टेस्ट प्रारूप के मुख्य कोच, जेसन गिलेस्पी और हाई परफॉर्मेंस कोच, टिम नीलसन बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला के समापन के बाद बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। घरेलू टीम को इसमें 0-2 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। घरेलू चैम्पियंस कप के बाद पाकिस्तान को सात अक्टूबर से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलना है।

यह सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है और इसके लिए  गिलेस्पी और नीलसन वापस स्वदेश लौटेंगे। पीसीबी के एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ निराशाजनक हार के बावजूद पाकिस्तान की टीम में कोई बड़ी बदलाव नहीं होगी।

क्योंकि कर्स्टन और गिलेस्पी को चयन के साथ टीम से जुड़े अन्य मामलों में पूरी छूट दी गयी। सूत्र ने कहा, ‘‘ दोनों प्रारूप के मुख्य कोच ने पीसीबी को धैर्य रखने की सलाह देते हुए कहा है कि टीम की खराब फॉर्म के आधार पर कठोर फैसले से बचाना चाहिये।’

Open in app