अब अपने देश में डे नाइट टेस्ट खेलना चाहता है पाकिस्तान, पिंक बॉल टेस्ट के लिए बांग्लादेश को किया आमंत्रित

मार्च 2009 में श्रीलंका की टीम पर आतंकी हमले के 10 साल से अधिक समय बाद पाकिस्तान बुधवार से इसी टीम के खिलाफ अपने देश में पहले टेस्ट की मेजबानी कर रहा है।

By भाषा | Updated: December 11, 2019 14:23 IST2019-12-11T14:23:58+5:302019-12-11T14:23:58+5:30

Pakistan invites Bangladesh to play pink ball Test at Karachi in January | अब अपने देश में डे नाइट टेस्ट खेलना चाहता है पाकिस्तान, पिंक बॉल टेस्ट के लिए बांग्लादेश को किया आमंत्रित

अब अपने देश में डे नाइट टेस्ट खेलना चाहता है पाकिस्तान, पिंक बॉल टेस्ट के लिए बांग्लादेश को किया आमंत्रित

Highlightsबांग्लादेश के जनवरी में होने पाकिस्तान दौरे के दौरान डे नाइट टेस्ट मैच खेला जा सकता है।दो मैचों की यह आगामी श्रृंखला आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।

बांग्लादेश के जनवरी में होने पाकिस्तान दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच डे नाइट टेस्ट मैच खेला जा सकता है। दो मैचों की यह आगामी श्रृंखला आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा कि उन्होंने श्रृंखला का प्रस्तावित कार्यक्रम बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को भेजा है जिसमें सुझाव दिया गया है कि दोनों मैचों में से एक कराची में डे नाइट टेस्ट हो सकता है।

बीसीबी अधिकारियों ने कहा है कि अपनी सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद वे एक हफ्ते में दौरे की पुष्टि कर पाएंगे। पीसीबी अध्यक्ष अहसान मनि ने स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान अपने घरेलू मैच भविष्य में तटस्थ स्थानों पर नहीं खेलना चाहता। वसीम खान ने कहा कि पीसीबी को भरोसा है कि बांग्लादेश दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की श्रृंखला के लिए अपनी टीम भेजेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और आयरलैंड को भी पाकिस्तान का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया है और हम इनमें से एक की मेजबानी मार्च में पीएसएल के बाद कर सकते हैं।’’ मार्च 2009 में श्रीलंका की टीम पर आतंकी हमले के 10 साल से अधिक समय बाद पाकिस्तान बुधवार से इसी टीम के खिलाफ अपने देश में पहले टेस्ट की मेजबानी कर रहा है।

Open in app