पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने तोड़ा विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड, बनाए वनडे में सबसे तेज 1000 रन

फखर जमान इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले साल तब सुर्खियों में आए थे जब आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में वह शतक बनाने में कामयाब रहे थे।

By विनीत कुमार | Published: July 22, 2018 01:45 PM2018-07-22T13:45:18+5:302018-07-22T14:08:32+5:30

pakistan fakhar zaman breaks viv richards record to become fastest batsman to reach odi 1000 runs | पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने तोड़ा विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड, बनाए वनडे में सबसे तेज 1000 रन

Fakhar Zaman

googleNewsNext

नई दिल्ली, 22 जुलाई: इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे पाकिस्तान  के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह इंटरनेशनल वनडे में सबसे तेज 1000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। फखर ने ये कारनामा रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें वनडे में किया। फखर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ छठे ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल कर ली।

इस मैच से पहले फखर 1000 रन पूरा करने से केवल 20 रन दूर थे। अपनी वनडे करियर की 18वीं पारी में 1000 रन पूरा करते ही फखर ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 21 पारियों में ये कारनामा किया था।

यह भी पढ़ें- जिम्बाब्वे के खिलाफ फखर जमान ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर

विव रिचर्ड्स के अलावा इंग्लैंड के केविन पीटरसन और जोनाथन ट्रॉट, दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक और पाकिस्तान के बाबर आजम ने भी 21 पारियों में 1000 रन पूरे किये थे। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 24 पारियों में यह आंकड़ा पार किया था। वहीं, क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कायम करने वाले सचिन तेंदुलकर ने 34 पारियों में 1000 रन बनाए थे।

फखर जमान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जारी पांच मैचों की इसी सीरीज के चौथे मुकाबले में दोहरा शतक जमाया था और वनडे में ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले और दुनिया के छठे बल्लेबाज बने थे। जमान ने इस मैच में 156 गेंदों में 24 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 210 रन की नाबाद पारी खेली और 1000 वनडे रनों से केवल 20 रन दूर रह गए थे। मेंस इंटरनेशनल क्रिकेट में वनडे मैच में दोहरा शतक लगाने का पहला कारनामा सचिन तेंदुलकर ने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। सचिन के बाद वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल भी ऐसा कारनामा कर चुके हैं।

फखर जमान इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले साल तब सुर्खियों में आए थे जब आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में वह शतक बनाने में कामयाब रहे थे और इसकी बदौलत पाकिस्तानी टीम ने भारत को 180 रनों से हराने में कामयाब रहा था।

यह भी पढ़ें- धोनी के दोस्त ने बताया, 'माही गोली मारता है अपने स्टाइल में, खिलाड़ियों को मां-बहन की गाली की इजाजत नहीं देता'

Open in app