जिम्बाब्वे के खिलाफ फखर जमान ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर

पाकिस्तान के फखर जमान और इमाम उल हक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे चौथे वनडे में ओपनिंग साझेदारी का नया इतिहास रच दिया है।

By सुमित राय | Published: July 20, 2018 04:48 PM2018-07-20T16:48:37+5:302018-07-20T17:26:03+5:30

Fakhar Zaman becomes first Pakistani Cricketer to Score Double century | जिम्बाब्वे के खिलाफ फखर जमान ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर

Fakhar Zaman becomes first Pakistani Cricketer to Score Double century

googleNewsNext

बुलावायो, 20 जुलाई। पाकिस्तान के फखर जमान और इमाम उल हक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे चौथे वनडे में ओपनिंग साझेदारी का नया इतिहास रच दिया है। बुलावायो में शुक्रवार को खेले जा रहे चौथे वनडे में जमान और इमाम उल हक ने पहले विकेट के लिए 304 रन जोड़ते हुए वनडे में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया। 

जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे वनडे मैच में दोहरा शतक बनाने के साथ ही पाकिस्तान बल्लेबाज फखर जमान वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने का कारानामा करने वाले दुनिया के आठवें और पाकिस्तान के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। फखर से पहले पहले वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, क्रिस गेल और मार्टिन गुप्टिल ने दोहरा शतक लगाने का करिश्मा दिखाया है। (यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के इमाम उल हक-फखर जमान ने रचा इतिहास, वनडे में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करते हुए ठोके 304 रन)

बल्लेबाजरनस्ट्राइक रेटखिलाफग्राउंडतारीख
सचिन तेंदुलकर200*136.05साउथ अफ्रीकाकैप्टन रूप सिंह स्टेडियम, ग्वालियर24 फरवरी, 2010
वीरेंद्र सहवाग219146.98वेस्टइंडीजहोल्कर स्टेडियम, इंदौर8 दिसंबर 2011
रोहित शर्मा209132.28ऑस्ट्रेलियाएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु2 नवंबर, 2013
रोहित शर्मा264152.60श्रीलंकाइडेन गार्डेन, कोलकाता13 नवंबर, 2014
क्रिस गेल215146.30जिम्बाब्वेमानुका ओवल, कैनबरा24 फरवरी, 2015
मार्टिन गुप्टिल237*145.40वेस्टइंडीजवेलिंग्टन रीजनल स्टेडियम, वेलिंग्टन22 मार्च, 2015
रोहित शर्मा208*135.95श्रीलंकाआईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली13 दिसंबर, 2017
फखर जमान203*135.33जिम्बाब्वेक्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो20 जुलाई, 2018

इमाम-जमान ने बनाई वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी साझेदारी

फखर जमान ने दोहरा शतक लगाने के साथ वनडे में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का भी रिकॉर्ड बना दिया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी पाकिस्तानी टीम के लिए इमाम और जमान ने जोरदार शतक जड़ते हुए 42 ओवर में 304 रन जोड़े और पहले विकेट के लिए ओपनिंग की सबसे बड़ी साझेदारी का 286 रन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया इतिहास रच दिया। इन दोनों ने सिर्फ 39.3 ओवरों में ही 287 रन बनाते हुए वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड बना दिया।

पहले विकेट के लिए 304 रन की जोरदार साझेदारी के बाद पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम उल हक 122 गेंदों में 8 चौके की मदद से 113 रन बनाकर मसाकाद्जा का शिकार बने। इन दोनों ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के खिलाफ मैदान में चारों तरफ शॉट लगाते हुए पाकिस्तान को तूफानी शुरुआत दिलाई। फखर जमान ने 92 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से शतक जड़ा जबकि इमाम उल हक ने 112 गेंदों में 6 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया।

Open in app