Pakistan Cricket: पाकिस्तान टीम को बदल दो, टीम इंडिया की तरह बना दो!, कर्स्टन और गिलेस्पी को खुली छूट, किस खिलाड़ी को रखना और किसे बाहर करना...

Pakistan Cricket: मुख्य कोच ने पीसीबी अध्यक्ष से कहा कि वे पाकिस्तान टीम के चयन के लिए आवश्यक फिटनेस स्तर के बारे में स्पष्ट दिशानिर्देश निर्धारित करना चाहते हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 9, 2024 17:05 IST2024-07-09T17:02:53+5:302024-07-09T17:05:21+5:30

Pakistan Cricket PCB Change team make it like Team India Gary Kirsten and Jason Gillespie given free rein PCB Chairman Mohsin Naqvi informed Hand Improve | Pakistan Cricket: पाकिस्तान टीम को बदल दो, टीम इंडिया की तरह बना दो!, कर्स्टन और गिलेस्पी को खुली छूट, किस खिलाड़ी को रखना और किसे बाहर करना...

file photo

Highlightsसीमित ओवरों के प्रारूप और टेस्ट टीम के कोच से मुलाकात की।कर्स्टन और गिलेस्पी ने राष्ट्रीय टीम के लिए अपनी योजनाएं साझा कीं। क्रिकेट बोर्ड से पूरा समर्थन मिलेगा।

Pakistan Cricket: टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने मंगलवार को मुख्य कोच गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी को टीम की किस्मत बदलने के लिए खुली छूट दे दी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। पाकिस्तान अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए विश्व कप के ग्रुप चरण में अमेरिका की नई नवेली टीम के अलावा भारत से हारकर सुपर आठ चरण में जगह बनाने में नाकाम रहा था। नकवी ने सीमित ओवरों के प्रारूप और टेस्ट टीम के कोच से मुलाकात की। इस दौरान कर्स्टन और गिलेस्पी ने राष्ट्रीय टीम के लिए अपनी योजनाएं साझा कीं।

पीसीबी के अनुसार नकवी ने दोनों कोचों से कहा कि उन्हें उन पर पूरा भरोसा है और उन्हें क्रिकेट बोर्ड से पूरा समर्थन मिलेगा। पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, ‘‘कर्स्टन ने विश्व कप के आधार पर सफेद गेंद की टीम के बारे में अपनी चिंताओं को स्पष्ट रूप से व्यक्त किया।’’ टीम इंडिया की तरह बनाना है। टीम में खिलाड़ी प्रदर्शन के आधार पर खेलेगा।

दोनों मुख्य कोच ने पीसीबी अध्यक्ष से कहा कि वे पाकिस्तान टीम के चयन के लिए आवश्यक फिटनेस स्तर के बारे में स्पष्ट दिशानिर्देश निर्धारित करना चाहते हैं। सूत्र ने कहा, ‘‘नकवी ने उनसे कहा कि उन्हें टीम की किस्मत बदलने के लिए जो भी आवश्यक हो, वह करना चाहिए और कोई भी उन्हें चयन या खिलाड़ियों की फिटनेस पर कोई समझौता करने के लिए नहीं कहेगा।’’

Open in app