Pakistan Cricket Board: एक साल से मैदान पर खराब प्रदर्शन से पाक टीम पर आफत!, पीसीबी के नवनियुक्त कार्यवाहक चेयरमैन खावर ने कहा- बोर्ड जिम्मेदार नहीं, हम समीक्षा करेंगे

Pakistan Cricket Board: मुझे नहीं लगता कि पिछले एक साल में बोर्ड में हुए बदलावों का टीम पर असर पड़ा है। यह एक मामूली कारण हो सकता है लेकिन इसके लिए अन्य अन्य कारक भी हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 26, 2024 14:32 IST

Open in App
ठळक मुद्देएक बार जब संचालकों के बोर्ड का गठन हो जायेगा।नया अध्यक्ष कार्यभार संभाल लेगा तो इस मामले को देखेगा।सरकार या अंतरप्रांतिय सरकार हस्तक्षेप करती है या वे फैसले ले रही हैं।

Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नवनियुक्त कार्यवाहक चेयरमैन शाह खावर ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय टीम के पिछले एक साल में मैदान पर खराब प्रदर्शन के लिए बोर्ड में लगातार हो रहे बदलाव जिम्मेदार नहीं हैं। खावर ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि टीम के खराब प्रदर्शन के लिये कई अन्य कारण जिम्मेदार रहे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि पिछले एक साल में बोर्ड में हुए बदलावों का टीम पर असर पड़ा है। यह एक मामूली कारण हो सकता है लेकिन इसके लिए अन्य अन्य कारक भी हैं।

एक बार जब संचालकों के बोर्ड का गठन हो जायेगा और नया अध्यक्ष कार्यभार संभाल लेगा तो इस मामले को देखेगा। ’’ खावर ने कहा कि क्रिकेट बोर्ड के मामलों में सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं था। उन्होंने कहा, ‘‘यह गलत धारणा है कि क्रिकेट मामलों में सरकार या अंतरप्रांतिय सरकार हस्तक्षेप करती है या वे फैसले ले रही हैं। ’’

क्रिकेटरों में लैंगिक वेतन समानता के लिए प्रतिबद्ध है वेस्टइंडीज

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज खिलाड़ी संघ(डब्ल्यूआईपीए) के साथ एक नये समझौते पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर करके अपने खिलाड़ियों के बीच लैंगिक वेतन समानता के लिए प्रतिबद्धता दिखायी। यह एमओयू एक अक्टूबर 2023 से 30 सितंबर 2027 तक के लिए है। इसमें खिलाड़ियों के पारिश्रमिक के संबंध में सभी समझौते शामिल हैं।

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, ‘‘एमओयू एक अक्टूबर 2027 तक वेस्टइंडीज के सभी क्रिकेटरों के लिए अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मैच फीस, अंतरराष्ट्रीय कप्तान के भत्ते, अंतरराष्ट्रीय टीम पुरस्कार राशि और क्षेत्रीय व्यक्तिगत पुरस्कार राशि में समानता हासिल करने की योजना की रूपरेखा तैयार करता है। ’’

भारत, न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड ने हाल के दिनों में लैंगिक वेतन समानता के लिए कदम उठाये हैं। पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पुरुष और महिला टीम के लिए आईसीसी टूर्नामेंट में समान पुरस्कार राशि की घोषणा की थी।

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डPCBपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या