पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से शुरू हो रहे टी20 सीरीज से पहले इस सीरीज की ट्रॉफी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। यह तस्वीर टी20 सीरीज ट्रॉफी की है जो सीरीज को जीतने वाली टीम को दिया जाएगा। हालांकि, मंगलवार को जब इसे पहली बार मीडिया के सामने लाया गया तो यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
इस तस्वीर में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच इस ट्रॉफी को थामे हुए हैं। हालांकि, इसमें सबसे मजेदार बात ट्रॉफी की बनावट है। ट्रॉफी के ऊपर एक बिस्किटनुमा आकृति बनी हुई है और यही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय है। कई लोगों ने इस ट्रॉफी को लेकर कई मजेदार कमेंट किए।
दरअसल, सबसे पहले आईसीसी ने पीसीबी की ओर से किए गये ट्रॉफी की तस्वीर के ट्विट को मजेदार अंदाज में रिट्विट किया। आईसीसी ने लिखा, 'बिस्किट का ये बिल्कुल नया अंदाज है।' इसके बाद तो मानो कमेंट्स की झड़ी लग गई।
रिपोर्ट्स के अनुसार इस टी20 सीरीज की स्पॉनसर टीयूसी नाम की कंपनी है जो पाकिस्तान में बिस्टिक के लिए काफी लोकप्रिय है। इसी कारण पीसीबी ने इस ट्रॉफी को ये रूप देने का फैसला किया।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज भी हो चुकी है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी थी। ऑस्ट्रेलिया को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान ने 1-0 से हराया।