पाकिस्तान के इस दिग्गज ऑलराउंडर ने की टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा

इस बल्लेबाज ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में शतक जमाया था लेकिन इसके बाद वह सात पारियों में केवल 66 रन बना पाये हैं।

By भाषा | Published: December 4, 2018 07:57 PM2018-12-04T19:57:15+5:302018-12-04T20:14:35+5:30

pakistan all rounder mohammad hafeez announces retirement from test cricket | पाकिस्तान के इस दिग्गज ऑलराउंडर ने की टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा

मोहम्मद हफीज (फोटो- एएफपी)

googleNewsNext

नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से खराब दौर से गुजर रहे पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने मंगलवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। हफीज ने कहा न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट के दौरान कहा कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। 

इस 38 वर्षीय बल्लेबाज ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में शतक जमाया था लेकिन इसके बाद वह सात पारियों में केवल 66 रन ही बना पाये हैं। हफीज का प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया सीरीज में भी काफी निराशाजनक रहा है। उन्होंने चार पारियों में केवल 39 रन बनाये हैं। जारी तीसरे टेस्ट में हफीज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये।

हफीज ने कराची में 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और अबू धाबी में चल रहा टेस्ट उनका 55वां मैच है। उन्होंने अब तक 3644 रन बनाये हैं जिसमें दस शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। हफीज के नाम इन टेस्ट मैचों में 53 विकेट भी हैं। 

हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार हफीज सीमित ओवरों का क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे और उन्होंने चयनकर्ताओं को बता दिया है कि उनका ध्यान 2019 वर्ल्ड कप पर है और वे इसमें पाकिस्तान के लिए खेलना चाहते हैं।

हफीज ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि अब समय आ गया है। मैं संन्यास की घोषणा कर रहा हूं और मुझे खुशी है कि मैंने अपने करियर में कड़ी मेहनत की।'

Open in app