Paarl Royals vs MI Cape Town 2026: एक रन से हार, 2 अंक लेकर छठे स्थान पर एमआई केपटाउन, अंतिम गेंद पर चाहिए 6 रन और बने 4 रन, वीडियो

Paarl Royals vs MI Cape Town 2026: रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 181 रन बनाए। जवाब में एमआई केपटाउन ने आठ विकेट 180 रन बनाए।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 3, 2026 12:18 IST2026-01-03T12:16:31+5:302026-01-03T12:18:07+5:30

Paarl Royals vs MI Cape Town 2026 Paarl Royals won 1 run PR 181-3 MICT 180-8 mi 4 match 3 lose 1 draw 2 ponit point table 6th pos see video | Paarl Royals vs MI Cape Town 2026: एक रन से हार, 2 अंक लेकर छठे स्थान पर एमआई केपटाउन, अंतिम गेंद पर चाहिए 6 रन और बने 4 रन, वीडियो

file photo

HighlightsPaarl Royals vs MI Cape Town 2026: 15 ओवर तक उसका स्कोर छह विकेट पर 118 रन हो गया।Paarl Royals vs MI Cape Town 2026: रयान रिकेलटन (36) और रासी वैन डेर डुसेन (42 गेंदों में 59 रन) ने पहले विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की।Paarl Royals vs MI Cape Town 2026: राशिद खान (18 गेंदों में 35 रन) ने जॉर्ज लिंडे (नाबाद 20) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी करके टीम को संभाला।

पार्लः लुआन ड्रे प्रिटोरियस 98 रन बनाकर नाबाद रहे जिससे पार्ल रॉयल्स ने एसए20 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक रोमांचक मैच में एमआई केपटाउन को एक रन से हराया। प्रिटोरियस शतक बनाने से चूक गए, लेकिन उनकी 69 गेंद पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से खेली गई शानदार पारी और आसा ट्राइब (34 गेंदों में 51 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की मदद से रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 181 रन बनाए। इसके जवाब में एमआई केपटाउन ने आठ विकेट 180 रन बनाए।

रयान रिकेलटन (36) और रासी वैन डेर डुसेन (42 गेंदों में 59 रन) ने पहले विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी करके एमआई केपटाउन को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन इसके बाद उसने लगातार विकेट गंवाए और 15 ओवर तक उसका स्कोर छह विकेट पर 118 रन हो गया।

एमआई केपटाउन के कप्तान राशिद खान (18 गेंदों में 35 रन) ने जॉर्ज लिंडे (नाबाद 20) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी करके टीम को संभाला। उसे अंतिम ओवर में 15 रन की जरूरत थी, लेकिन राशिद और कागिसो रबाडा के आउट होने से उसकी टीम लक्ष्य तक पहुंचने में नाकाम रही। रॉयल्स की तरफ से ओटनील बार्टमैन ने 51 रन देकर चार और सिकंदर रजा ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए।

Open in app