संन्यास को लेकर क्लीयर हैं धोनी, पूर्व चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद समेत टीम मैनेजमेंट को पहले ही बता चुके

भले ही धोनी के संन्यास को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही हों, लेकिन पूर्व चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद के मुताबिक धोनी के भविष्य पर फैसला लिया जा चुका है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: March 7, 2020 18:31 IST2020-03-07T18:27:37+5:302020-03-07T18:31:01+5:30

Outgoing chief selector MSK Prasad talk about MS Dhoni dhoni retirement PLAN | संन्यास को लेकर क्लीयर हैं धोनी, पूर्व चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद समेत टीम मैनेजमेंट को पहले ही बता चुके

संन्यास को लेकर क्लीयर हैं धोनी, पूर्व चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद समेत टीम मैनेजमेंट को पहले ही बता चुके

Highlights350 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 84 बार नाबाद रहते हुए धोनी 10773 रन बना चुके हैं।90 टेस्ट की 144 पारियों में 16 बार नाबाद रहते 4876 रन बनाए।टी20 के 98 मुकाबलों में 2 अर्धशतक की मदद से 1617 रन बना चुके हैं धोनी।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी काफी वक्त से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अलग हैं। अब फैंस को उनके आईपीएल में प्रदर्शन से काफी उम्मीदे हैं। इस साल टी20 विश्व कप को लेकर हालांकि माही के नाम पर मुहर नहीं लगी है, लेकिन विश्व के इस नंबर-1 विकेटकीपर को हर कोई आगामी विश्व खेलते देखना चाहता है।

भले ही धोनी के संन्यास को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही हों, लेकिन पूर्व चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद के मुताबिक धोनी के भविष्य पर फैसला लिया जा चुका है।

एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में एमएसके प्रसाद ने कहा, "एमएस अपने फ्यूचर को लेकर एकदम क्लीयर हैं, जो वो मुझे और टीम मैनेजमेंट को बता भी चुके हैं। मैं इसका खुलासा नहीं कर सकता क्योंकि यह कॉन्फिडेंशियल है। यह अच्छा रहेगा कि जो भी उनके, सिलेक्शन कमिटी और टीम मैनेजेमेंट के बीच तय हुआ है वो यहीं तक रहे।"

विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 90 टेस्ट की 144 पारियों में 16 बार नाबाद रहते 4876 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक, 33 अर्धशतक और 1 दोहरा शतक जड़ा है। बात अगर 350 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 84 बार नाबाद रहते हुए धोनी 10773 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में माही 10 सेंचुरी और 73 फिफ्टी लगा चुके हैं। 

वहीं टी20 के 98 मुकाबलों में 2 अर्धशतक की मदद से 1617 रन बना चुके हैं। धोनी का प्रदर्शन आईपीएल में भी शानदार रहा है। इसके 190 मैचों में उन्होंने 65 बार नाबाद रहते हुए 23 अर्धशतक की मदद से 4432 रन बनाए हैं।

Open in app