IPL 2009 फ्लैशबैक: इस ऑस्ट्रेलियाई ने जीता ऑरेंज कैप, कई दिग्गजों को छोड़ा था पीछे

इंडियन प्रीमियर लीग फ्लैशबैक: आईपीएल ऑरेंज कैप, इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआत से ही ऑरेंज कैप को सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को दे दिया जाता है।

By सुमित राय | Published: March 15, 2019 4:07 PM

Open in App

साल 2009 के आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स ने सभी को चौंकाते हुए पहली बार आईपीएल खिताब पर कब्जा किया था। डेक्कन चार्जर्स ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में पहला आईपीएल खिताब जीता था। 23 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन से पहले हम आपको बता रहे हैं साल 2010 में स्टार बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने ऑरेंज कैप की रेस में एक-दूसरे को टक्कर दी थी।

मैथ्यू हेडन : साल 2009 आईपीएल का खिताब भले ही डेक्कन चार्जर्स ने अपने नाम किया था, लेकिन यह बल्लेबाजी में यह सीजन पूरी तरह से मैथ्यू हेडन के नाम रहा था। हेडन ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए 12 मैचों में 52 की औसत और 144 की स्ट्राइक रेट से 572 रन बनाए थे।

एडम गिलक्रिस्ट : ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी टीम को खिताब दिलाने के लिए शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 2009 से आईपीएल में खेले 16 मैचों में 30.93 की औसत और 152.3 की औसत से 495 रन बनाए थे।

एबी डिविलियर्स : साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने साल 2009 से आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की ओर से खेलते हुए 15 मैचों में 51.66 की औसत और 130.98 की स्ट्राइक रेट से 465 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए थे।

सुरेश रैना : साल 2009 के आईपीएल में सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए 14 मैचों में 31 की औसत और 140.9 की स्ट्राइक रेट से 434 रन बनाए थे। रैना ने इस दौरान दो अर्धशतक लगाए थे।

तिलकरत्ने दिलशान : साल 2009 के आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान पांचवें नंबर पर थे। दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हुए दिलशान ने 14 मैचों में 41.8 की औसत और 122.58 की स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए थे।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल ऑरेंज कैपएडम गिलक्रिस्टएबी डिविलियर्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या