इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने 14 साल पहले बल्ले से किया था कमाल, 201 रन की पारी खेलते हुए रचा था नया इतिहास

Jason Gillespie: 14 साल पहले आज ही के दिन बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज ने अपनी बैटिंग से रच दिया था इतिहास, जानिए कौन

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 19, 2020 13:05 IST

Open in App
ठळक मुद्देजेसन गिलेस्पी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 टेस्ट, 97 वनडे और एक टी20 मैच खेलेगिल्सेपी ने बांग्लादेश के खिलाफ 201 रन की पारी में जड़े थे 26 चौके और दो छक्के

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर जेसन गिलेस्पी ने 19 अप्रैल 2006 को इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी नाइटवॉचमैन के सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड बनाया था। इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने चट्टोग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ 201 रन की दमदार पारी खेलते हुए ये रिकॉर्ड बनाया था। गिलेस्पी ने ये उपलब्धि दूसरे टेस्ट के चौथे दिन हासिल की थी।

ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को पहली पारी में 197 के स्कोर पर समेट दिया था। बैटिंग के लिए उतरने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू हेडेन का विकेट दिन का खेल खत्म होने से पहले गंवा दिया, इसलिए रिकी पॉन्टिंग की जगह रिकी पॉन्टिंग बैटिंग नाइटवॉटमैन की भूमिका में बैटिंग के लिए उतरे।   

गिलेस्पी ने 426 गेंदों की मैराथन पारी में जड़ा था दोहरा शतक

गिलेस्पी ने अपनी जबर्दस्त दृढ़ता और कौशल से बांग्लादेशी गेंदबाजों का कड़ा इम्तिहान लिया। गिलेस्पी ने अपनी 201 रन की पारी के लिए कुल 426 गेंदें खेलीं और 26 चौके और दो छक्के लगाए। 

गिलेस्पी के साथ माइकल हसी ने भी 182 रन की पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 581/4 तक पहुंचा दिया। 

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 384 रन की विशाल बढ़त के साथ पारी घोषित कर दी। इसके बाद उसने दूसरी पारी में बांग्लादेश को 304 रन पर समेटते हुए मैच एक पारी और 80 रन से जीत लिया।

दोहरा शतक बनाने के साथ ही गिलेस्पी ने इस मैच की पहली पारी में तीन विकेट भी झटके थे। 

अब 45 साल के हो चुके गिलेस्पी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 टेस्ट, 97 वनडे और एक टी20 मैच खेला, जिसमें उन्होंने टेस्ट में 259 विकेट, वनडे में 142 विकेटों के साथ अपने करियर का समापन किया।

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या