OMG: इस टीम ने महज 20 गेंदों में ही जीत लिया वनडे मैच

मुकाबले में स्मिथ और नील ने एक सात-सात रन देकर चार-चार विकेट लिए, जिससे ओमान की टीम निर्धारित 50 ओवर में से 17.1 ओवर ही खेल पाई। ओमान के छह बल्लेबाज खाता खोलने में भी नाकाम रहे।

By भाषा | Updated: February 19, 2019 20:01 IST2019-02-19T20:01:06+5:302019-02-19T20:01:06+5:30

Oman bowled out for 24 off 17.1 overs! Scotland win in just 20 balls | OMG: इस टीम ने महज 20 गेंदों में ही जीत लिया वनडे मैच

OMG: इस टीम ने महज 20 गेंदों में ही जीत लिया वनडे मैच

आर. स्मिथ और एड्रियन नील की घातक गेंदबाजी से स्कॉटलैंड ने लिस्ट ए (एकदिवसीय) मैच में ओमान की पारी को 24 रन पर समेट कर महज 3.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए मैच जीत लिया।

स्मिथ और नील ने एक समान सात-सात रन देकर चार-चार विकेट लिए, जिससे ओमान की टीम निर्धारित 50 ओवर में से 17.1 ओवर ही खेल पाई। ओमान के छह बल्लेबाज खाता खोलने में भी नाकाम रहे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे खावर अली ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाए। उन्होंने टीम का इकलौता चौका भी लगाया।

स्कॉटलैंड ने 280 गेंद बाकी रहते इस एकतरफा मैच को जीत लिया। कप्तान काइल कोएजर ने नौ गेंद में नाबाद 16 और मैथ्यू क्रास ने 11 गेंद में नाबाद 10 रन बनाये। मैंच में कुल 20.3 ओवर की गेंदबाजी हुई। तीन मैचों की इस श्रृंखला का दूसरा मैच बुधवार और तीसरा शुक्रवार को खेला जाएगा।

Open in app