IPL 2019 का थीम सॉन्ग लॉन्च, 23 मार्च से शुरू होगा टूर्नामेंट

आईपीएल यानि इंडियन प्रीमियर लीग की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और 23 मार्च से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के लिए थीम सॉन्ग लॉन्च कर जारी कर दिया गया है।

By सुमित राय | Published: March 6, 2019 01:22 PM2019-03-06T13:22:07+5:302019-03-06T13:22:07+5:30

official anthem for IPL 2019 Game Banayega Name launched | IPL 2019 का थीम सॉन्ग लॉन्च, 23 मार्च से शुरू होगा टूर्नामेंट

IPL 2019 का थीम सॉन्ग लॉन्च, 23 मार्च से शुरू होगा टूर्नामेंट

googleNewsNext

आईपीएल यानि इंडियन प्रीमियर लीग की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और 23 मार्च से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के लिए थीम सॉन्ग लॉन्च कर जारी कर दिया गया है। थीम सॉन्ग के बोल 'नेम बनाएगा गेम' पर आधारित है। आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर थीम सॉन्ग को शेयर किया गया है।

90 सेकंड के वीडियो के हिस्से में विराट कोहली, एमएस धोनी, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, राशिद खान और कई अन्य क्रिकेटर दिख रहे हैं, जो अपनी टीम की जर्सी में प्रैक्टिस कर रहे हैं। वहीं वीडियो के दूसरे हिस्से में लड़कों के एक समूह को क्रिकेट खेलते हुए दिखाया गया है। जल्द ही दोनों ग्रुप के बीच अधिक स्थान के लिए एक-दूसरे से लड़ना शुरू कर देते हैं। इसके बाद एंट्री होती है एमएस धोनी की और वो लड़कों के समूह को साथ खेलने के लिए बुलाते हैं। वीडियों में आगे विराट कोहली उन लड़कों को खेल के लिए चुनौती देते हैं।


वहीं इंडियन प्रीमियर लीग के ऑफिशियल ट्विटर से एक अन्य वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें शूटिंग के दौरान की फोटोज को आईपीएल के थीम सॉन्ग के साथ दिखाया गया है।


बता दें कि आईपीएल के 12वें सीजन की शुरुआत 23 मार्च से हो रही है। सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। आईपीएल का अभी तक 23 मार्च से 5 अप्रैल तक का शेड्यूल जारी किया गया है।

Open in app