NZ vs PAK, 3rd T20I Highlights: कमाल की पारी और सीरीज को जिंदा रखा। पहले और दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में हार के बाद पाकिस्तान की शानदार वापसी। तीसरे मैच में हसन नवाज ने 44 गेंद में शतक पूरा किया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पहले दो मैचों में शून्य पर आउट हुए थे और फिर तीसरे मैच में शतक बनाया। 45 गेंद में 10 चौके और 7 छक्के की मदद से 105 नाबाद रन बनाए। पाकिस्तान ने शानदार तरीके से लक्ष्य का पीछा किया। चार ओवर शेष रहते हुए यह लक्ष्य हासिल कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 19.5 ओवर में 10 विकेट पर 204 रन बनाए।
जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 16 ओवर में 1 विकेट पर 207 रन बनाकर जीत हासिल की। हसन नवाज को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। चौथा टी20 मैच 23 मार्च को खेला जाएगा। मोहम्मद हारिस 20 गेंद में 41 की पारी खेली। जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। कप्तान सलमान आगा 31 गेंद में 51 पर नाबाद लौटे और 6 चौके और 2 छक्के मारे।