इस बल्लेबाज ने जड़े 6 छक्के और 9 चौके, 48 गेंदों में लगा दी इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज सेंचुरी

डेविड मलान और इयोन मोर्गन की ऐतिहास पारी के दम पर इंग्लैंड ने टी20 क्रिकेट का अपना सबसे बड़ा स्कोर भी बना दिया।

By सुमित राय | Published: November 08, 2019 1:31 PM

Open in App
ठळक मुद्देन्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 में इंग्लैंड के डेविड मलान ने धमाकेदार पारी खेली।डेविड मलान 51 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 103 रन बनाकर नाबाद रहे।

इंग्लैंड टीम के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन डाविड मलान की शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने नेपियर में खेले जा रहे चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड के सामने 242 रनों का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 241 रनों का स्कोर बनाया।

डेविड मलान ने आतिशी पारी खेली और 48 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्के की मदद से शतक पूरा किया और इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। मलान से पहले यह रिकॉर्ड एलेक्स हेल्स के नाम था, जिन्होंने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 60 गेंदों में शतक जड़ा था।

डेविड मलान के अलावा इंग्लैंड की ओर से कप्तान इयोन मोर्गन ने भी धमाकेदार पारी खेली और इंग्लैंड टीम के लिए इतिहास रच दिया। मोर्गन ने 41 गेंदों में 7 चौके और 7 छक्के की मदद से 91 रनों की पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए 182 रनों की साझेदारी की। डेविड मलान 51 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 103 रन बनाकर नाबाद रहे।

डेविड मलान और इयोन मोर्गन की ऐतिहास पारी के दम पर इंग्लैंड ने टी20 क्रिकेट का अपना सबसे बड़ा स्कोर भी बना दिया। इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 2016 के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 विकेट पर 230 रन बनाया था।

बता दें कि पांच मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम 2-1 से आगे चल रही है। चौथे मैच में इंग्लैंड की टीम जीत दर्ज करती है तो वह सीरीज में 2-2 से बराबरी कर लेगी और सीरीज के विजेता का फैसला 10 नवंबर को ऑकलैंड में खेले जाने वाले आखिरी मैच से होगा।

टॅग्स :इंग्लैंड क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमक्रिकेट रिकॉर्डटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या