श्रीलंका के इस स्टार गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, वनडे में रह चुका है नंबर वन गेंदबाज

Nuwan Kulasekara: श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज नुवान कुलासेकरा ने तत्काल प्रभाव से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, उन्होंने श्रीलंका के लिए 199 वनडे विकेट लिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 24, 2019 03:57 PM2019-07-24T15:57:14+5:302019-07-24T15:57:14+5:30

Nuwan Kulasekara retires from international cricket | श्रीलंका के इस स्टार गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, वनडे में रह चुका है नंबर वन गेंदबाज

श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान कुलासेकरा ने लिया संन्यास

googleNewsNext
Highlightsश्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान कुलसेकरा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यासनुवान कुलासेकरा ने श्रीलंका के लिए 199 वनडे, 48 टेस्ट और 56 टी20 विकेट लिएकुलासेकरा 2014 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे

श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान कुलसेकरा ने बुधवार (24 जुलाई) को तत्काल प्रभाव से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 

ये फैसला लसिथ मलिंगा के बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे के बाद रिटायर होने की इच्छा जताने के बाद आया है। 

आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज रह चुके कुलासेकरा श्रीलंका के पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के तौर पर रिटायर होंगे। उन्होंने 184 वनडे मैचों में 199 विकेट झटके। 

कुलासेकरा ने वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जनवरी 2013 में गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 रन देकर 5 विकेट के साथ किया था। 

21 साल की उम्र में 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करने वाले कुलासेकरा ने अपना आखिरी वनडे मैच 2017 में खेला था। 

तेज गेंदबाज होने के साथ ही कुलासेकरा निचले क्रम के एक बेहतरीन बल्लेबाज भी थे और उन्होंने गाबा में 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्राई सीरीज फाइनल में 73 रन की शानदार पारी खेली थी।

2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले कुलासेकरा ने 21 टेस्ट मैचों में 48 विकेट लिए। उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2009 में कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ (21/4) के साथ किया था। 

टी20 इंटरनेशनल में कुलासेकरा श्रीलंका श्रीलंका के लिए संयुक्त रूपर से दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 58 मैचों में 66 विकेट लिए, उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ लसिथ मलिंगा ने लिए हैं। वह 2014 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम का भी हिस्सा थे।

Open in app