महान क्रिकेटर ब्रायन लारा ने बताया कौन से तीन बल्लेबाज तोड़ सकते हैं उनकी 400 रन की टेस्ट पारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए

Brian Lara: वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने कहा है कि उनके 400 रन की टेस्ट पारी का रिकॉर्ड स्टीव स्मिथ नहीं तोड़ पाएंगे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 2, 2020 11:17 AM2020-01-02T11:17:11+5:302020-01-02T11:58:56+5:30

Not Smith but Rohit, Kohli, Warner can break my record of 400 runs in test: Brian Lara | महान क्रिकेटर ब्रायन लारा ने बताया कौन से तीन बल्लेबाज तोड़ सकते हैं उनकी 400 रन की टेस्ट पारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए

ब्रायन लारा ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी 400 रन की रिकॉर्ड टेस्ट पारी

googleNewsNext
Highlightsब्रायन लारा के नाम है टेस्ट में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्डलारा ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी 400 रन की जोरदार पारी

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने कहा है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम में हर आईसीसी टूर्नामेंट को जीतने की क्षमता है। लारा ने साथ ही उन तीन बल्लेबाजों के नाम भी बताए जो उनके 400 रन की टेस्ट पारी के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलना है। हाल के सालों में टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल और सेमीफाइनल में तो पहुंचती रही हैं, लेकिन खिताब नहीं जीत पाई है। भारत ने आखिरी बार आईसीसी टूर्नामेंट 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में जीता था।

टीम इंडिया में हर टूर्नामेंट जीतने की क्षमता: लारा

ब्रायन लारा ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा, 'वे (भारतीय टीम) वे सभी टूर्नामेंट जीतने में सक्षम हैं, जिनमें वह खेलते हैं। विराट कोहली और उनकी टीम को इस बात की तारीफ करनी चाहिए कि हर कोई भारतीय टीम को लक्ष्य बनाना चाहता है। हर कोई जानता है कि किसी न किसी समय टीम को एक महत्वपूर्ण मैच भारत के खिलाफ खेलना है। अगर ये क्वॉर्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल है।'

लारा ने बताया कि कौन तोड़ सकता है 400 रन की पारी का टेस्ट रिकॉर्ड

ब्रायन लारा का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में उनके 400 रन के उच्चतम स्कोर के रिकॉर्ड को स्टीव स्मिथ नहीं बल्कि विराट कोहली, डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज तोड़ सकते हैं।

लारा का 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 400 रन की पारी, टेस्ट की सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी है और ये रिकॉर्ड 15 साल बाद भी कायम है। 

लारा ने कहा, 'स्टीव स्मिथ के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए इसे करना मुश्किल होगा। वह महान खिलाड़ी हैं, लेकिन वह दबदबा नहीं बनाते हैं। निश्चित तौर पर (रिकॉर्ड तोड़ सकता है) डेविड वॉर्नर जैसा खिलाड़ी। विराट कोहली जैसा खिलाड़ी, जो जल्दी मैदान पर जाते हैं और जल्दी सेट हो जाते हैं। वह बहुत ही आक्रामक खिलाड़ी हैं। अपना दिन होने पर रोहित शर्मा। तो ये कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो ऐसा कर सकते हैं।'

Open in app