मुंबई टी20 लीग पर भी PNB घोटाले का असर! इस फ्रेंचाइजी ने नाम वापस लिया

अधिकारी के अनुसार नमन ग्रुप को फिलहाल मंगलवार तक इन मामलों से निपटने का समय दिया गया है।

By विनीत कुमार | Updated: February 27, 2018 17:06 IST

Open in App

मुंबई क्रिकेट संघ के महत्वकांक्षी मुंबई टी20 लीग को शुरू होने पहले ही बड़ा झटका लगा है। दरअसल, लीग के एक फ्रेंचाइजी और रियल एस्टेट ग्रुप 'श्री नमन ग्रुप' ने अपना नाम इस टूर्नामेंट से वापस ले लिया है। इस ग्रुप ने तय समय से पहले बैंक गारंटी जमा कराने में असमर्थता जाहिर की है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार हाल में नीरव मोदी-पीएनबी घोटाले के सामने आने के बाद सभी बैंक नियमों को लेकर काफी सख्त हो गए हैं और इस कारण बैंक गारंटी तय समय से जमा करवाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। (और पढ़ें- Vijay Hazare Trophy 2018: सौराष्ट्र को हराकर कर्नाटक बना चैंपियन, फाइनल में 41 रनों से दी मात)

मुंबई क्रिकेट संघ के एक अधिकारी के अनुसार, 'लीग के नियमों के अनुसार लीग के सभी मालिकों को बैंक गारंटी जमा कराना है। यह टीम के लिए लगाई गई बोली से पांच गुना ज्यादा है। इस लिहाज से श्री नमन ग्रुप को भी करीब एक करोड़ रुपये जमा कराने हैं। यह इसलिए कि अगर आप लगाई बोली को कैंसल करते हैं जमा कराई गई यह रकम जब्त हो जाएगी।' 

अधिकारी के अनुसार पहले ऐसे बैंक गारंटी ब्रांच के मैनेजर स्तर पर हो जाते थे लेकिन अब ऐसे कामों के लिए सीधे बैंकों के हेड-क्वॉर्टर से संपर्क करना पड़ रहा है जिसमें एक महीने से ज्यादा का समय लग जाता है। अधिकारी के अनुसार, 'नमन ग्रुप ने प्रोबेबिलिटी स्पोर्ट्स (लीग के लिए बनाई गई कंपनी) के सीईओ कादर मकानिल को पत्र लिखकर बैंक गारंटी की व्यवस्था नहीं कर सकने के कारण लीग से बाहर आने की बात कही है।' (और पढ़ें- कोहली पर स्टीव वॉ का बयान, 'विराट को उत्साह और भावनाओं पर काबू पाने में वक्त लगेगा')

लीग के सभी मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने हैं। इसमें मुंबई नॉर्थ, मुंबई नॉर्थ-वेस्ट, मुंबई नॉर्थ-ईस्ट, मुंबई नॉर्थ-सेंट्रल, मुंबई साउथ-सेंट्रल और मुंबई साउथ सहित छह टीमें हिस्सा लेंगी।

अधिकारी के अनुसार नमन ग्रुप को फिलहाल मंगलवार तक इन मामलों से निपटने का समय दिया गया है। बताते चलें कि यह टी20 लीग 11 से 21 मार्च के बीच मुंबई में खेला जाना है। सचिन तेंदुलकर को हाल में इस लीग का ब्रैंड एंबैस्डर नियुक्त किया गया था। (और पढ़ें- महिला क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिताली राज होंगी भारतीय टीम की कप्तान, झूलन को आराम)

टॅग्स :पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी)सचिन तेंदुलकरमुंबईनीरव मोदी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या