टीम इंडिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की लास्ट गेंद पर छक्के की बदौलत बांग्लादेश को हराकर निदाहास ट्रॉफी टी20 ट्राई सीरीज का खिताब अपने नाम कर लिया। पूरी सीरीज में छाए नागिन डांस का जलवा भारत और बांग्लादेश के बीच फाइनल मुकाबले में भी देखने को मिला, लेकिन इस बार बांग्लादेश को नागिन डांस कराया टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने।
कार्तिक ने बांग्लादेश को ऐसे कराया नागिन डांस
भारत को आखिरी दो ओवरों में अब भी जीत के लिए 34 रनों की जरूरत थी, लेकिन मनीष पांडये के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे दिनेश कार्तिक कुछ और ही ठान कर आए थे। रुबेल हसन की ओर से डाले गए 19वें ओवर में कार्तिक ने ताबड़तोड़ 22 रन बटोरे और आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी। आखिरी ओवर में एक बार फिर नया मोड़ आया और पांचवें गेंद पर विजय शंकर कैच आउट हो गए।
अब एक गेंद पर भारत को पांच रन चाहिए थे और सामने एक बार कार्तिक थे। कार्तिक ने भी निराश नहीं किया और छक्का लगाते हुए भारत को जीत दिला दी। कार्तिक ने 8 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में तीन छक्के और दो चौके लगाए। उनकी इस छोटी, लेकिन बेहतरीन पारी के कारण उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' के लिए चुना गया
दिनेश कार्तिक से पहले रोहित शर्मा ने भी 42 गेंदों में 56 रनों की अहम पारी खेली। मनीष पांडेय ने 28 और लोकेश राहुल ने 24 रन टीम के खाते में जोड़े। भारतीय पारी के दौरान जब रोहित शर्मा चौके-छक्के लगाते हुए बांग्लादेश के गेंदबाजों की क्लास ले रहे थे उस समय मैदान पर दर्शकों का भी जोश देखते बन रहा था। यहां तक कि कई श्रीलंकाई फैंस भी टीम इंडिया को सपोर्ट कर रहे थे और उनके बीच नागिन डांस भी जारी थी। इसी दौरान कमेंटेटर बॉक्स में बैठे भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी खुद को नहीं रोक पाए और नागिन डांस करते देखे गए।