Nidahas Trophy: बांग्‍लादेश से टी20 में कभी नहीं हारी है टीम इंडिया, ऐसा रहा है रिकॉर्ड

बांग्लादेश की टीम टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारतीय टीम को एक बार भी मात नहीं दे पाई है।

By सुमित राय | Updated: March 18, 2018 07:42 IST

Open in App

निदाहास ट्रॉफी टी-20 ट्राई सीरीज के फाइनल में भारत और बांग्लादेश का मुकाबला होगा। जहां भारतीय टीम ने पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद जीत की हैट्रिक लगाई, तो वहीं बांग्लादेश की टीम उलटफेर करते हुए मेजबान श्रीलंका को दो बार हराकर फाइनल में पहुंची। अब फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला होने की संभावना है।

उलटफेल करने में माहिर बांग्लादेश की टीम भले ही श्रीलंका को इस सीरीज में दो बार हराने में कामयाब रही है, लेकिन वह टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारतीय टीम को एक बार भी मात नहीं दे पाई है। इस सीरीज में भी उसे भारतीय टीम से दो बार हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने इस सीरीज में पहले बांग्लादेश को 6 विकेट से मात दी, तो दूसरी बार 17 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

टी-20 में बांग्‍लादेश से एक बार भी नहीं हारा है भारत

भारत और बांग्लादेश की टीमों का टी20 में 7 बार आमना-सामना हुआ है, लेकिन बांग्लादेश की टीम एक बार भी जीत नहीं पाई है और हर बार उस भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। साल 2016 में एक मौका ऐसा भी आया था, जब बांग्लादेश की टीम लक्ष्य के बिल्कुल करीब पहुंच गई थी, लेकिन उसे जीत नसीब नहीं हुई और एक रन से हार का सामना करना पड़ा।

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच

6 जून 2009 (नाटिंघम) : भारत ने बांग्लादेश को 25 रन से हराया28 मार्च 2014 (ढाका) : भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया24 फरवरी 2016 (ढाका) : भारत ने बांग्लादेश को 45 रन से हरायाछह मार्च 2016 (ढाका) : भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया23 मार्च 2016 (बेंगलुरु) : भारत ने बांग्लादेश को 1 रन से हराया8 मार्च 2018 (कोलंबो) : भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया14 मार्च 2018 (कोलंबो) : भारत ने बांग्लादेश को 17 रन से हराया

टीमें (संभावित) : 

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शार्दूल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत। 

बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), महामुदुल्लाह, तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरुल कायेस, मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), सब्बीर रहमान, मुस्ताफीजुर रहमान, रुबेल हुसैन, तस्किन अहमद, अबु हैदर, अबु जायेद, अरिफुल हक, नजमुल इस्लाम, नुरुल हसन, मेहदी हसन और लिटन दास।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

टॅग्स :निदाहास ट्रॉफीरोहित शर्माशाकिब अल हसनक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या