निदाहास ट्रॉफी: बांग्लादेश को बड़ा झटका, शाकिब अल हसन टीम से बाहर

बीसीबी ने पिछले हफ्ते शाकिब को चोट पर विशेषज्ञों की राय के लिए थाईलैंड भी भेजा था।

By विनीत कुमार | Updated: March 3, 2018 16:49 IST2018-03-03T16:49:24+5:302018-03-03T16:49:24+5:30

nidahas trophy bangladesh all rounder shakib al hasan ruled out finger injury | निदाहास ट्रॉफी: बांग्लादेश को बड़ा झटका, शाकिब अल हसन टीम से बाहर

शाकिब अल हसन

तीन देशों के बीच 6 मार्च से शुरू हो रही टी20 ट्राई सीरीज से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश के स्टार ऑल-राउंडर शाकिब अल हसन टीम से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने शनिवार को बताया कि शाकिब ऊंगली में चोट के कारण टीम से बाहर हुए हैं। निदाहास ट्रॉफी मंगलवार से श्रीलंका के कोलंबो में शुरू हो रहा है। इसमें मेजबान श्रीलंका सहिंत बांग्लादेश और टी20 रैंकिंग में नंबर-एक पर काबिज भारत की टीम हिस्सा ले रही है। 

बीसीबी के अनुसार शाकिब को चोट जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ ट्राई वनडे सीरीज के फाइनल में लगी थी। इस मैच में बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा था।

इससे पहले बांग्लादेश ने इस उम्मीद से निदाहास ट्रॉफी के लिए शाकिब को टीम में शामिल किया था कि वह टूर्नामेंट से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीबी ने पिछले हफ्ते शाकिब को चोट पर विशेषज्ञों की राय के लिए थाईलैंड भी भेजा था। वहां, डॉक्टरों ने उन्हें और आराम करने की सलाह दी।

बांग्लादेश के अंतरिम कोच और वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज कर्टनी वॉल्श ने भी कहा है कि शाकिब को जरूरत के हिसाब से समय दिया जाएगा और उनकी वापसी को लेकर टीम कोई जल्दबाजी नहीं दिखाने वाली है। शाकिब की गैरहाजिरी में निदाहास ट्रॉफी में बांग्लादेश की कमान अब महमुदुल्लाह रियाद संभालेंगे। वहीं शाकिब की जगह टीम में लिटन दास को मौका दिया गया है। बांग्लादेश टूर्नामेंट का अपना पहला मैच भारत के खिलाफ गुरुवार को खेलेगा।

Open in app