Nidahas Trophy: Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, मोबाइल पर लाइव देख सकते हैं भारत-श्रीलंका मैच

भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच त्रिकोणीय टी-20 सीरीज निदास ट्रॉफी के मुकाबले भारत में जियो टीवी पर दिखाए जाएंगे।

By IANS | Published: March 6, 2018 09:02 AM2018-03-06T09:02:53+5:302018-03-06T09:14:07+5:30

Nidahas Trophy 2018, India vs Sri Lanka 1st T20I Live Cricket Streaming: When and where to watch IND vs SL 1st T20I | Nidahas Trophy: Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, मोबाइल पर लाइव देख सकते हैं भारत-श्रीलंका मैच

Nidahas Trophy 2018, India vs Sri Lanka 1st T20I Live Cricket Streaming: When and where to watch IND vs SL 1st T20I

googleNewsNext

अगर आप जियो यूजर हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमों के बीच श्रीलंका में मंगलवार से शुरू हो रही त्रिकोणीय टी-20 सीरीज निदास ट्रॉफी के मुकाबले भारत में जियो टीवी पर दिखाए जाएंगे। जियो टीवी भारत का अग्रणी लाइव टीवी ऐप है। इससे पहले जियो टीवी पर 2018 शीतकालीन खेलों और ईएफएल कप (कोरोबो कप फाइनल) दिखाया गया था। 

जियो टीवी ने निदास ट्रॉफी के भारत में डिजिटल प्रसारण के लिए क्रिकेट श्रीलंका के साथ करार किया है। जियो टीवी ने अपने बयान में कहा है कि त्रिकोणीय सीरीज का कांप्रेंसिव कवरेज हासिल करने के लिए वह क्रिकेट श्रीलंका के साथ काम कर रहा है। (निदाहास ट्रॉफी: ट्राई सीरीज के लिए तैयार टीम इंडिया, इन पांच युवा खिलाड़ियों पर होगी नजर)

इस बीच, क्रिकेट श्रीलंका के मुख्य परिचालन अधिकारी जेरोम जयारत्ने ने कहा है कि इस टी-20 सीरीज को भारतीय दर्शकों तक जियो टीवी के माध्यम से पहुंचाकर वह रोमांचित हैं। क्रिकेट श्रीलंका को उम्मीद है कि जियो टीवी के माध्यम से यह सीरीज अधिक से अधिक भारतीयों तक पहुंचेगी।

इस सीरीज का पहला मैच मंगलवार को भारत तथा श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। इसके बाद भारत को आठ मार्च को बांग्लादेश से भिड़ना है। भारत तथा श्रीलंका की टीमें 12 मार्च को एक बार फिर आमने-सामने होंगी। इसी तरह 14 मार्च को भारत तथा बांग्लादेश दूसरा मैच खेलेंगे। फाइनल मुकाबले 18 मार्च को खेला जाएगा।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Open in app