Video: 'सिंगल कर लें वरना डांट पड़ जाएगी', माइक पर कैद हुई पाकिस्तानी बल्लेबाज की ये मजेदार बातें

न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तानी टीम महज 297 रन पर सिमट गई...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: January 3, 2021 16:40 IST

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच।माइक में कैद हुई पाकिस्तानी बल्लेबाजों के बीच मजेदार बातचीत।

New Zealand vs Pakistan, 2nd Test: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन पाकिस्तान की टीम सस्ते में सिमट गई। इस दौरान पाकिस्तान के निचले क्रम के बल्लबाजों के बीच कुछ बात स्टंप माइक पर कैद हो गई, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

स्टंप माइक में कैद हुई नसीम-अब्बास के बीच मजेदार बातचीत

दरअसल ये वाकया पाकिस्तान की पारी के 83वें ओवर का है। टीम उस वक्त तक 9 विकेट गंवाकर 293 रन बना चुकी थी। मोहम्मद अब्बास 1 गेंद खेल चुके थे और उनका खाता नहीं खुला था, जबकि नसीम शाह ने 8 रन जुटा लिए थे।

इसी बीच नसीम शाह ने मोहम्मद अब्बास को समझाते कहा, "अब्बास भाई, आपको पता है सारी जिम्मेदारी मेरे ही ऊपर है। सिंगल कर लें वरना डांट पड़ जाएगी।"

शतक से चूके अजहर अली, जेमीसन ने झटके 5 विकेट

तेज गेंदबाज काइल जेमीसन के कहर के बीच पाकिस्तान ने अनुभवी अजहर अली की 93 रन की पारी की मदद से न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के बारिश से प्रभावित पहले दिन रविवार को अपनी पहली पारी में 297 रन बनाए।  

अपना छठा टेस्ट मैच खेल रहे जेमीसन ने अतिरिक्त उछाल और मूवमेंट से बल्लेबाजों को खासा परेशान किया तथा 69 रन देकर पांच विकेट लिए। उनके अलावा टिम साउथी और बोल्ट ने दो–दो, जबकि हेनरी ने एक विकेट लिया। न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच 101 रन से जीतकर दो मैचों की शृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है।

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डनसीम शाहपाकिस्तान क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या