IND vs NZ: तीसरे टी20 मैच के दौरान हो सकती है बारिश, फैंस अब कर रहे दुआ

पहले दो मैचों में शानदार जीत के बाद भारतीय टीम बुधवार को होने वाले तीसरे टी-20 मैच में मेजबान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ इतिहास रचना चाहेगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 28, 2020 8:02 PM

Open in App

भारत-न्यूजीलैंड के बीच 29 जनवरी को हैमिल्टन में तीसरा टी20 मैच खेला जाना है। इस मैच से पहले फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक यहां बुधवार को बारिश की आशंका नजर आ रही है।

29 जनवरी को हैमिल्टन में अधिकतम तापमान 26 डिग्री, जबकि न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। वहीं इस दौरान बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी आशंका नजर आ रही है।

बता दें कि पहले दो मैचों में शानदार जीत के बाद भारतीय टीम बुधवार को होने वाले तीसरे टी-20 मैच में मेजबान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ इतिहास रचना चाहेगी

पांच मैचों की टी-20 सीरीज के शुरुआती दो मैच ऑकलैंड में खेले गए थे, जिनमें भारत को जीत मिली थी। अब तीसरा मैच यहां के सेडन पार्क मैदान पर खेला जा जाएगा। अगर भारत यह सीरीज जीत लेता है तो वह न्यूजीलैंड में पहली बार सीरीज अपने नाम करेगा।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीममौसम रिपोर्टविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या