NZ vs Eng 2023: कीवी बॉलर पर चौके और छक्के की बरसात, न्यूजीलैंड बेहाल और 37 पर गिरे 3 विकेट, इंग्लैंड से 288 रन पीछे, लाथम, विलियमसन और निकोल्स आउट

New Zealand vs England 2023: आसमान में काले बादल छाये हुए थे लेकिन बारिश नहीं हुई जिससे इंग्लैंड ने 58.2 ओवर में पारी घोषित की जिसमें डकेट ने 68 गेंद में 14 चौकों से 84 रन और ब्रुक ने 80 गेंद में 15 चौके और एक छक्के से 89 रन बनाये।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 16, 2023 16:23 IST

Open in App
ठळक मुद्देन्यूजीलैंड के पहली पारी में 37 रन पर तीन विकेट झटक लिये थे। टॉम लाथम (01), केन विलियमसन (06) और हेनरी निकोल्स (04) पवेलियन जा चुके हैं। डेवोन कॉनवे 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

New Zealand vs England 2023: इंग्लैंड ने बेन डकेट (84 रन) और हैरी ब्रुक (89 रन) के अर्धशतकों से न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार को दिन रात्रि क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी नौ विकेट पर 325 रन पर घोषित की।

आसमान में काले बादल छाये हुए थे लेकिन बारिश नहीं हुई जिससे इंग्लैंड ने 58.2 ओवर में पारी घोषित की जिसमें डकेट ने 68 गेंद में 14 चौकों से 84 रन और ब्रुक ने 80 गेंद में 15 चौके और एक छक्के से 89 रन बनाये। दिन का 85 मिनट का खेल बाकी था और इंग्लैंड के गेंदबाजों ने स्टंप तक न्यूजीलैंड के पहली पारी में 37 रन पर तीन विकेट झटक लिये थे।

न्यूजीलैंड के टॉम लाथम (01), केन विलियमसन (06) और हेनरी निकोल्स (04) पवेलियन जा चुके हैं। डेवोन कॉनवे 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। इंग्लैंड के लिये जेम्स एंडरसन ने सात ओवर में 10 रन देकर दो विकेट झटके। कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रैंडन मैकुलम के मार्गदर्शन में इंग्लैंड ने नये तरीके से खेलते हुए अपने पिछले 10 में से नौ टेस्ट जीते हैं।

टीम टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी। डकेट ने इस दौरान आठ टेस्ट में अपना पांचवां अर्धशतक जमाया जिसके लिये उन्होंने 36 गेंद ली। उन्होंने दूसरे विकेट के लिये ओली पोप के साथ 99 रन की साझेदारी निभायी। डकेट के आउट होने के बाद स्कोर दो विकेट पर 134 रन था। न्यूजीलैंड के दो तेज गेंदबाजों ब्लेयर टिकनर और स्कॉट कुजेलेजिन ने पदार्पण किया।

डकेट के जाने के बाद ब्रुक ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का डटकर सामना किया और 43 गेंद में 10 चौके से अर्धशतक पूरा किया। नील वैगनर ने उन्हें बोल्ड किया। फिर इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाज तेजी से रन जुटाने की कोशिश में आउट हो रहे थे। फिर इंग्लैंड ने पारी घोषित करने का फैसला किया।

न्यूजीलैंड के लिये वैगनर ने 16.2 ओवर में 82 रन देकर चार विकेट झटके। इंग्लैंड के गेदबाजों ने न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम को टिकने नहीं दिया। ओली रॉबिन्सन ने लाथम को आउट किया जबकि एंडरसन ने दो बल्लेबाजों के विकेट झटके। 

टॅग्स :इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डकेन विलियम्सनन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या