IND vs NZ: न्यूजीलैंड के इस ओपनर ने 6 छक्के जड़ते हुए 43 गेंदों में ठोक डाले 84 रन, अपने नाम किए ये रिकॉर्ड्स

Tim Seifert: न्यूजीलैंड के ओपनर टिम सेफर्ट ने भारत के खिलाफ वेलिंटन टी20 में महज 43 गेंदों में 6 छक्कों और 7 छक्कों की मदद से ठोक दिए 43 गेंदों में 84 रन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 6, 2019 02:09 PM2019-02-06T14:09:55+5:302019-02-06T14:12:03+5:30

New Zealand Tim Seifert scores quickfire 84 runs off 43 balls against India in Wellington t20 | IND vs NZ: न्यूजीलैंड के इस ओपनर ने 6 छक्के जड़ते हुए 43 गेंदों में ठोक डाले 84 रन, अपने नाम किए ये रिकॉर्ड्स

टिम सेफर्ट ने भारत के खिलाफ पहले टी20 में खेली 84 रन की आतिशी पारी (AFP)

googleNewsNext

भारत के खिलाफ वेलिंगटन में बुधवार को खेले जा रहे पहले वनडे में न्यूजीलैंड के ओपनर टिम सेफर्ट ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाज से तहलका मचा दिया। सेफर्ट ने टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी किवी टीम के लिए महज 43 गेंदों में 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 84 रन की धुआंधार पारी खेली। 

विकेटकीपर बल्लेबाज सेफर्ट ने पहले विकेट के लिए कॉलिन मुनरो के साथ मिलकर सिर्फ 8.2 ओवर में ही 86 रन की जोरदार पारी खेली। मुनरो 20 गेंदों में 34 रन बनाकर क्रुणाल पंड्या की गेंद पर विजय शंकर के हाथों आउट हुए। इस दौरान वह टी20 क्रिकेट में पांच हजार रन पूरे करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए। 

टिम सेफर्ट की आतिशी पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड के लिए सेफर्ट के अलावा कॉलिन मुनरो और कप्तान केन विलियम्सन ने 34-34 रन की पारियां खेलीं। 

सेफर्ट ने आतिशी पारी से लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

सेफर्ट का बल्ला कॉलिन मुनरो के आउट होने के बाद भी थमा नहीं और उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी। सेफर्ट ने 43 गेंदों में 84 रन की पारी खेलते हुए अपना पहला टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक जड़ा। सेफर्ट ने इस मैच से पहले अपनी सात टी20 इंटरनेशनल पारियों में सिर्फ 42 रन बनाए थे। 

-सेफर्ट की इस मैच में खेली गई 84 रन की पारी टी20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ किसी किवी बल्लेबाज का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। 

-सेफर्ट ने अपनी इस पारी में 6 छक्के जड़े, जो न्यूजीलैंड के किसी बल्लेबाज का भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड है। खलील अहमद की एक बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड होने से पहले सेफर्ट ने 84 रन की दमदार पारी खेली।

Open in app