New Zealand vs Sri Lanka 2023: 4 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा, श्रीलंकाई गेंदबाज में पर टूट पड़े सीफर्ट, 3 छक्के और 10 चौके की मदद से 48 गेंद में 88 रन कूटे

New Zealand vs Sri Lanka, 3rd T20I 2023: श्रीलंका ने पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ली थी। दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की थी। तीसरे मैच में 4 विकेट से हराकर बाजी मार ली। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 8, 2023 02:06 PM2023-04-08T14:06:15+5:302023-04-08T14:49:43+5:30

New Zealand vs Sri Lanka, 3rd T20I 2023 nZ take series 2-1 margin won 4 wkts PLAYER OF THE MATCH PLAYER OF THE SERIES Tim Seifert 48 balls 88 runs | New Zealand vs Sri Lanka 2023: 4 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा, श्रीलंकाई गेंदबाज में पर टूट पड़े सीफर्ट, 3 छक्के और 10 चौके की मदद से 48 गेंद में 88 रन कूटे

कीवी टीम एक गेंद पहले (19.5 ओवर) 6 विकेट पर 183 रन बनाकर बाजी मार ली।

googleNewsNext
Highlightsन्यूजीलैंड की टीम ने टेस्ट सीरीज 2-0 से और वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम किया था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाए। कीवी टीम एक गेंद पहले (19.5 ओवर) 6 विकेट पर 183 रन बनाकर बाजी मार ली।

New Zealand vs Sri Lanka, 3rd T20I 2023: न्यूजीलैंड ने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को 4 विकेट से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से कब्जा कर लिया। सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट को प्लेयर ऑफ द सीरीज और प्लेयर ऑफ द मैच अपने नाम किया। 

श्रीलंका ने पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ली थी। दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की थी। तीसरे मैच में 4 विकेट से हराकर बाजी मार ली। न्यूजीलैंड की टीम ने टेस्ट सीरीज 2-0 से और वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम किया था। 

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम एक गेंद पहले (19.5 ओवर) 6 विकेट पर 183 रन बनाकर बाजी मार ली। न्यूजीलैंड की टीम सीरीज के लिए पाकिस्तान की यात्रा करेंगे। दूसरे मैच में सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने 43 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए थे। तीसरे मैच में भी 48 गेंद में 88 रन की पारी खेली। 

श्रीलंका के लिये कुसल मेंडिस ने 48 गेंद में 73 रन बनाये जबकि पाथुम निसांका ने 25 और कुसल परेरा ने 33 रन की पारी खेली। मेंडिस ने अपनी पारी में छह चौके और पांच छक्के जड़े जबकि सीफर्ट ने दस चौके और तीन छक्के लगाये । सीफर्ट ने पहले विकेट के लिये चाड बोवेस के साथ 53 रन की साझेदारी की।

कप्तान टॉम लाथम (31) के साथ दूसरे विकेट के लिये 52 गेंद में 84 रन जोड़े। न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट पर 153 रन था जब सीफर्ट आउट हुए। उस समय उसे 23 गेंद में 30 रन की जरूरत थी। आखिरी दो ओवरों में न्यूजीलैंड को 17 और आखिरी ओवर में 10 रन चाहिये थे। मार्क चेपमैन ने पहली गेंद पर छक्का लगाया लेकिन अगली पर आउट हो गए।

जिम्मी नीशाम एक भी गेंद खेले बिना रन आउट हो गए । अब न्यूजीलैंड को चार गेंद में तीन रन चाहिये थे और पांच विकेट बाकी थे । डेरिल मिशेल (15) ने अगली गेंद पर हवाई शॉट खेला और लपके गए। न्यूजीलैंड ने तीन विकेट लगातार गंवा दिये और अब उसे तीन गेंद में तीन रन चाहिये थे। अगली गेंद पर रचिन रविंद्र और एडम मिल्ने ने एक रन लिया। पांचवीं गेंद पर रविंद्र ने दो रन निकालकर जीत दिलाई ।

Open in app