इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिये न्यूजीलैंड टीम लंदन रवाना

By भाषा | Updated: May 29, 2021 13:30 IST

Open in App

साउथम्पटन, 29 मई अगले महीने भारत के खिलाफ होने वाली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के मेजबान साउथम्पटन में अनुकूलन के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये लंदन रवाना हो गई ।

न्यूजीलैंड टीम को इंग्लैंड के खिलाफ लंदन और बर्मिंघम में दो टेस्ट खेलने हैं । पहला टेस्ट दो जून से शुरू होगा । भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 18 से 22 जून के बीच खेला जायेगा ।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ट्वीट किया ,‘‘ न्यूजीलैंड टीम आज लंदन रवाना होगी ।’’

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की तैयारी के लिये न्यूजीलैंड ने टीम के भीतर ही तीन दिवसीय मैच खेला ।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने शुक्रवार को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलने की शर्तों का खुलासा किया ।इसमें मैच टाई या ड्रॉ रहने पर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता चुना जायेगा ।

फाइनल बाधित होने पर आईसीसी ने 23 जून को रिजर्व दिवस के रूप में रखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या