नई दिल्ली, 22 मार्च: कप्तान केन विलियम्सन की 91 रन की शानदार पारी की बदौलत ऑकलैंड में डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड ने 3 विकेट पर 175 रन बनाते हुए इंग्लैंड पर 117 रन की बढ़त ले ली है। दिन का खेल खत्म होने के समय केन विलियम्सन 91 और हेनरी निकोल्स 24 रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले न्यूजीलैंड ने ट्रेंट बोल्ट (32/6) और टिम साउदी (25/4) की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड को 20.4 ओवरों में ही 58 रन के स्कोर पर समेट दिया। ये टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड का छठा सबसे कम स्कोर है।
टॉस हारकर पहले बैटिंग के उतरी इंग्लैंड टीम के 9 विकेट महज 27 रन पर गिर गए थे और उसके पांच बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। लेकिन क्रेग ओवरटन ने निचले क्रम में 33 रन की पारी खेलते हुए इंग्लैंड को उसके सबसे कम स्कोर पर सिमटने से बचा लिया। टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड का सबसे कम स्कोर 45 रन रहा है, जो उसने 1887 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में बनाया था। (पढ़ें: NZvENG: न्यूजीलैंड के खिलाफ ताश के पत्तों की तरह बिखरी इंग्लैंड की टीम, 58 रन पर सिमटी)
इंग्लैंड को 58 रन पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड की भी शुरुआत खराब रही और जीत रावल (3) महज 8 रन के स्कोर पर जेम्स एंडरसन का शिकार बन गए। न्यूजीलैंड को दूसरा झटका 92 के स्कोर पर टॉम लैथम (26) के रूप में और तीसरा झटका 123 के स्कोर पर रॉस टेलर (20) के रूप में लगा। (पढ़ें: केन विलियम्सन ने ऑकलैंड टेस्ट में हवा में उछलते हुए पकड़ा लाजवाब कैच! देखें वीडियो)
एक तरफ से गिरते विकेटों के बीच कप्तान केन विलियम्सन ने एक छोर मजबूती से थामकर रखा और 177 गेंदों में 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 91 रन की नाबाद पारी खेली। विलियम्सन ने निकोल्स के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 42 रन की अविजित साझेदारी करते हुए न्यूजीलैंड को पहले दिन 117 रन मजबूत बढ़त दिला दी।