AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया से करारी हार पर बोले केन विलियम्सन, बताया वापसी के लिए न्यूजीलैंड को क्या करना होगा

Kane Williamson: बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद किवी कप्तान केन विलियम्सन ने कहा कि उनकी टीम को ज्यादा जुझारूपन दिखाने की जरूरत है

By भाषा | Published: December 29, 2019 04:58 PM2019-12-29T16:58:34+5:302019-12-29T16:59:33+5:30

New Zealand need More Fighting Spirit like Tom Blundell: Kane Williamson | AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया से करारी हार पर बोले केन विलियम्सन, बताया वापसी के लिए न्यूजीलैंड को क्या करना होगा

केन विलियम्सन ने जताई ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार पर निराशा

googleNewsNext
Highlightsकेन विलियम्सन ने कहा कि न्यूजीलैंड को अपनाना होगा ज्यादा जुझारू जज्बाऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट के चौथे ही दिन न्यूजीलैंड को 247 रन से रौंद दिया

मेलबर्न: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा कि अगर उनकी टीम को दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी शिकस्त से वापसी करनी है तो उसे शतक जड़ने वाले टॉम ब्लंडेल जैसा जुझारू जज्बा अपनाना होगा।

सलामी बल्लेबाज ब्लंडेल मेलबर्न में आउट होने वाले अंतिम खिलाड़ी रहे, वह 121 रन बनाकर क्रीज पर टिके रहे जबकि न्यूजीलैंड के अन्य साथी खिलाड़ियों ने 488 रन के असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने विकेट गंवा दिये।

विलियम्सन ने उनकी इस पारी को ‘अद्भुत’ करार दिया। उन्होंने चार दिन के अंदर दूसरा टेस्ट 247 रन से गंवाने के बाद कहा, ‘‘निश्चित रूप से उसने अपनी पारी के लिये कड़ी मेहनत की, मुश्किल काम था। लेकिन आपको इसी तरह की सकारात्मक चीजें देखनी होंगी क्योंकि यह सचमुच शानदार पारी थी।’’

विलियम्सन ने कहा, ‘‘उसने नेतृत्व किया और यह अहम है कि हम सभी उसकी पारी से प्रेरित हों।’’

Open in app