न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में 66 रन से हराया, 3-0 से किया क्लीन स्वीप

न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में डकवर्थ लुइस नियम से 66 रन से हराते हुए किया क्लीन स्वीप

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 26, 2017 12:36 PM

Open in App

न्यूजीलैंड ने मंगलवार को क्राइस्टचर्च में खेले गए तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुइस नियम से 66 रन से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। वर्षा प्रभावित इस मैच को 23 ओवर प्रति पारी कर दिया गया था। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 23 ओवर में 4 विकेट पर 131 रन बनाए। डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से वेस्टइंडीज को 23 ओवर में 166 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 23 ओवर में 9 विकेट पर 99 रन ही बना सकी।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 23 ओवर में 4 विकेट पर 131 रन का स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड के लिए रॉस टेलर ने 54 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से सबसे अधिक 47 रन बनाए जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम ने 42 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 37 रन की पारी खेली। कॉलिन मुनरो ने 19 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 21 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए शेल्डन कॉटरेल ने 19 रन देकर 2 विकेट झटके।

132 रन के लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत भयावह रही और महज 5 रन के स्कोर तक उसकी आधी टीम पविलियन लौट गई। किवी तेज गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी ने अपनी घातक गेंदबाजी की बदौलत कैरेबियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी। इसके बाद निचले क्रम को मिशेल सैंटनर ने ढहा कर रख दिया। 

सैंटनर ने 15 रन देकर 3, बोल्ट ने 18 रन देकर 3 और मैट हेनरी ने 18 रन देकर 2 विकेट झटके और कैरेबियाई बल्लेबाजी को तहस-नहस करके रख दिया। वेस्टइंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं सका। होल्डर ने 21 गेंदों पर 34 रन बनाए। 

टॅग्स :न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीजट्रेंट बोल्ट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या