न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ने 18 साल लंबे करियर के बाद लिया संन्यास, इस वजह से हेलमेट पहनकर करता था गेंदबाजी

Andrew Ellis: न्यूजीलैंड के गेंदबाजी ऑलराउंडर एंड्रयू एलिस ने 18 साल लंबे करियर के बाद संन्यास का ऐलान किया है, उन्होंने तीनों फॉर्मेट में बनाए 8644 रन और झटके 494 विकेट

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 19, 2020 3:11 PM

Open in App
ठळक मुद्देएंड्रयू एलिस ने 106 प्रथम श्रेणी, 133 लिस्ट-ए और 127 टी20 मैच खेलेएलिस न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट इतिहास में हर फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मैच खेलने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी

न्यूजीलैंड और कैंटबरी के गेंदबाजी ऑलराउंडर एंड्रयू एलिस (Andrew Ellis) ने 18 साल लंबे क्रिकेट करियर के बाद संन्यास ले लिया है। 2002 में अपना करियर शुरू करने वाले एलिस ने न्यूजीलैंड के लिए 2012 और 2013 में 15 वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले।  

37 वर्षीय एलिस न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट इतिहास में हर फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मैच खेलने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 106 प्रथम श्रेणी, 133 लिस्ट-ए और 127 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 8644 रन बनाने के अलावा 494 विकेट लिए।  

हाई परफॉर्मेंस मैनेजर भी रह चुके हैं एलिस

एलिस ने कैंटबरी के लिए अपना डेब्यू 2002-03 में किया था और वह कैंटबरी के पूर्व और वर्तमान न्यूजीलैंड कोच गैरी स्टड के समकालीन थे। 

दो बार न्यूजीलैंड के साल के सर्वश्रेष्ठ घरेलू क्रिकेटर का खिताब जीतने वाले एलिस ने आठ महीने तक स्पोर्ट न्यूजीलैंड, क्राइस्चर्च में हाई परफॉर्मेंस रीजनल मैनेजर की पार्ट-टाइम भूमिका भी निभाई थी, जिसे अब वह फुट टाइम करने की सोच रहे हैं।     

मैच के दौरान हेलमेट पहने हुए एंड्रयू एलिस (Twitter)

गेंद सिर पर लगने के बाद हेलमेट लगाकर करते थे गेंदबाजी

एलिस फरवरी 2018 में एक अजीबोगरीब घटना का हिस्सा बने थे, जब ऑकलैंड के जीत रावल ने एलिस की गेंद पर इतना तेज प्रहार किया था कि वह गेंदबाज से सिर पर लगने के बाद बाउंड्री के बाहर छह रन के लिए चली  गई थी।

एलिस ने इसके बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट से खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए प्रोटेक्टिव गेयर देने की अपील की थी। इस घटना के बाद नवंबर 2019 में बॉलिंग और फील्डिंग के दौरान एलिस हेलमेट पहने नजर आए थे

टॅग्स :न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या