पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क का बयान, 'धोनी को कम करके आंकने की गलती न करें'

Michael Clarke on Dhoni: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने आलोचकों को आगाह करते हुए कहा कि वे स्टार बल्लेबाज एमएस धोनी को कम करके आंकने की गलती न करें

By भाषा | Updated: March 14, 2019 18:03 IST

Open in App

नई दिल्ली, 14 मार्च: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने आलोचकों को आगाह करते हुए कहा कि वे भारत की सीमित ओवरों की टीम में अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी की अहमियत को कभी कम करके नहीं आंके।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की बुधवार को यहां भारत पर पांचवें और अंतिम वनडे और पांच मैचों की सीरीज में 3-2 से जीत के बाद क्लार्क ने ट्वीट किया। विश्व कप विजेता कप्तान क्लार्क ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'धोनी की अहमियत को कभी कम करके नहीं आंके। मध्यक्रम में अनुभव बेहद महत्वपूर्ण होता है।' 

भारत ने पहले दो मैच जीतने के बाद सीरीज गंवायी। ऑस्ट्रेलियाई ने लगातार तीन मैच जीतकर शानदार वापसी की। धोनी को अंतिम दो मैचों में विश्राम दिया गया था और उनकी जगह विकेटकीपिंग की जगह लेने वाले ऋषभ पंत जूझते हुए नजर आये। धोनी ने इस सीरीज के पहले मैच में 99/4 विकेट गिरने के बाद केदार जाधव के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए अविजित शतकीय साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को 6 विकेट से शानदार जीत दिलाई थी।

टॅग्स :एमएस धोनीमाइकल क्लार्कभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या