नेपाल के रोहित पौडेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में किया ऐसा कमाल, टूटा सचिन का 29 साल पुराना रिकॉर्ड

रोहित पौडेल ने पिछले ही साल अगस्त में इंटरनेशनल वनडे डेब्यू किया है और तब उनकी उम्र 15 साल 335 दिन थी।

By विनीत कुमार | Published: January 26, 2019 8:03 PM

Open in App

नेपाल के रोहित पौडेल इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्धशतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गये हैं। रोहित ने शनिवार को यूएई के खिलाफ मैच में ये कमाल करते हुए रिकॉर्ड-बुक में अपना नाम दर्ज कराया और सचिन तेंदुलकर सहित पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ा।

रोहित ने यूएई के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 16 साल और 146 दिन की उम्र में 58 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली। यह मैच दुबई के आईसीसी अकादमी में खेला गया। रोहित ने अर्धशतक लगाते हुए सचिन के 29 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा। सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में खेले गये टेस्ट में 16 साल और 213 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था।

वहीं, वनडे में ये रिकॉर्ड शादिद अफरीदी के नाम था। अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ 16 साल 217 दिन की उम्र में अर्धशतक जड़ा था। 

रोहित के अर्धशतक की बदौलत नेपाल ने यूएई के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 242 रन बनाये। जवाब में यूएई की टीम 19.3 ओवर में 97 रनों पर सिमट गई। नेपाल ने 145 रनों की इस शानदार जीत के साथ वनडे सीरीज में भी 1-1 से बराबरी कर ली है। यूएई ने पहला वनडे तीन विकेट से जीता था।

रोहित ने पिछले ही साल अगस्त में इंटरनेशनल वनडे डेब्यू किया है और तब उनकी उम्र 15 साल 335 दिन थी। इस तरह तब वह इंटरनेशनल वनडे में चौथे सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी भी बने थे। रोहित पौडेल 2016 में उस समय भी चर्चा में आये थे जब उन्होंने अंडर-19 वनडे में भारत के तेज गेंदबाज कमलेश नगरकोटी के पांच गेंदों पर 24 रन ठोक डाले थे।

यूएई के खिलाफ मैच से पहले पौडेल ने दो इंटरनेशनल वनडे मैचों में केवल 15 रन बनाये थे। इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ 9 रन था। यहां तक कि लिस्ट-ए मैच में भी उनके बल्ले से कोई अर्धशतक नहीं निकला है। रोहित ने पिछले साल नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच से अपना डेब्यू किया था।

बता दें कि नेपाल ने वनडे स्टेटस पिछले साल मई-2018 में हासिल किया था जब टीम ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर के प्लेऑफ में पपुआ न्यू गिनी को 6 विकेट से हराया।

टॅग्स :सचिन तेंदुलकरआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या