पहला टी20 रद्द होने से टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों को हुआ नुकसान, अहम होगा दूसरा मुकाबला

भारत और श्रीलंका के बीच अब सीरीज का अगला मुकाबला 7 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।

By सुमित राय | Updated: January 7, 2020 08:21 IST2020-01-07T08:21:15+5:302020-01-07T08:21:15+5:30

Navdeep-Shardul losses opportunity to play, Bumrah-Dhawan to wait for comeback in Team India due to the cancellation of first T20 | पहला टी20 रद्द होने से टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों को हुआ नुकसान, अहम होगा दूसरा मुकाबला

बुमराह और धवन चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं।

Highlightsभारत-श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में खेला गया पहला टी20 मैच गीली पिच के कारण रद्द करना पड़ा।पहला मैच रद्द होने के कारण टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को बड़ा नुकसान हुआ।

भारत क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी के बरसपारा स्टेडियम में खेला गया पहला टी20 मैच बारिश के बाद गीली पिच के कारण रद्द करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच अब सीरीज का अगला मुकाबला 7 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि पहला मैच रद्द होने के कारण टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को बड़ा नुकसान हुआ।

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने लोकमत समाचार के लिए लिखे अपने कॉलम में कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को देखते हुए आगामी कुछ माह में खेले जाने वाले मुकाबले अहम हैं। मुकाबला न खेले जाने से नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर जैसी युवा प्रतिभाओं के अवसर बर्बाद होते हैं।  इसी तरह चोट से उबरकर लौटे शिखर धवन को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। सलामी में रोहित शर्मा के साथ जोड़ीदार के रूप में केएल राहुल के साथ प्रतिस्पर्धा में उन पर दबाव बढ़ेगा।'

उन्होंने आगे कहा, 'इसके अलावा वापसी के लिए बेकरार बुमराह को भी एक मैच इंतजार करना पड़ रहा है। बुमराह को अतीत की तरह निर्णायक मौकों (पॉवर प्ले, डेथ ओवर और ब्रेकथ्रू के लिए) पर उतारा जाएगा। बेशक वह भारतीय टीम के अहम गेंदबाज का किरदार निभाएंगे।'

इसके साथ ही लक्ष्मण ने पिच गीली होने के कारण मैच रद्द होने पर निराशा जताई। उन्होंने कहा, 'जब वर्ष का पहला मैच ही बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो बेहद पीड़ा होती है। श्रीलंका के साथ रविवार को गुवाहाटी में खेले गए टी-20 मैच को यदि लगातार बारिश के चलते रद्द करना पड़ता तो ज्यादा दु:ख नहीं होता। चूंकि यह मानव निर्मित भूल थी लिहाजा क्रिकेट प्रेमियों को मायूस होकर लौटना पड़ा।'

उन्होंने इस पर आगे कहा, 'इस आधुनिक दौर में गुणवत्ता के बुनियादी ढांचे पर जोर दिया जाता है। मैदान पर कवर्स बिछाने के लिए पर्याप्त वित्तीय सहायता जरूरी होती है। यह पीड़ादायक है कि पिच पर नम स्पॉट होने के कारण मैच रद्द करना पड़ा। इस विफलता से सबक लेकर भविष्य में इस तरह की गलती न दोहराई जाने पर गौर किया जाना चाहिए।'

Open in app