आशीष नेहरा की भविष्यवाणी, विश्व कप में डेब्यू कर सकता है भारत का यह तेज गेंदबाज

By भाषा | Published: April 19, 2019 12:17 AM

Open in App

कोलकाता, 18 अप्रैल।रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा ने गुरुवार को यहां कहा कि उभरते हुए तेज गेंदबाज नवदीप सैनी आगामी विश्व कप के दौरान पदार्पण कर सकते हैं। आरसीबी ने आईपीएल 2018 के लिए इस तेज गेंदबाज को तीन करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन मौजूदा सत्र में वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हरियाणा के 26 साल के सैनी को 30 मई से ब्रिटेन में शुरू हो रहे विश्व कप के लिए भारतीय टीम में स्टैंड बाई रखा गया है।

नेहरा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘उसके पास गति और उछाल है और सबसे महत्वपूर्ण चीज यह है कि फिलहाल उसका मनोबल बढ़ा हुआ है विशेषकर इस प्रारूप में क्योंकि यह काफी तेज है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दो मैचों से ही उसका मनोबल बढ़ गया जबकि किसी ने नहीं सोचा था कि वह अच्छा करेगा। यह आईपीएल की खूबसूरती है। वह प्रत्येक मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। उसके खिलाफ रन बनेंगे लेकिन उसके पास अच्छा गेंदबाज बनने की क्षमता है।’’

नेहरा ने कहा, ‘‘देखिए वह आज कहां है। वह पहला स्टैंड बाई है और अगर कोई तेज गेंदबाज चोटिल होता है तो उसे विश्व कप में खेलने का मौका मिलेगा।’’ नेहरा ने कहा कि लोग सफेद गेंद के क्रिकेट में सीमित सफलता के बावजूद सैनी पर भारी भरकम निवेश करने पर सवाल उठा रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘वह पिछले साल नहीं खेला। इसलिए काफी लोग असल में उसकी क्षमता पर संदेह कर रहे थे और कह रहे थे कि आपने उसे तीन करोड़ रुपये में खरीदा।’’ सैनी ने उस समय अच्छा प्रदर्शन किया जब उमेश यादव और मोहम्मद सिराज जैसे सीनियर गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे विशेषकर डेथ ओवरों में।

टॅग्स :आशीष नेहराआईसीसी वर्ल्ड कपरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या