इशांत शर्मा की चोट फिर उभरने के बाद एनसीए के फिजियो सवालों के घेरे में, IPL के शुरुआती हिस्से से भी हो सकते हैं बाहर

Ishant Sharma: फिजियो आशीष कौशिक और एनसीए टीम इस निष्कर्ष पर कैसे पहुंची कि इशांत के प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिये तीन हफ्ते का समय काफी है?

By भाषा | Updated: March 1, 2020 04:15 IST

Open in App
ठळक मुद्देइशांत टखने की चोट दोबारा उभरने की वजह से दूसरे टेस्ट से हुए बाहरइशांत चोटिल होने के बाद दोबारा कोई मैच खेले भारत के लिए पहला टेस्ट खेले थे

क्राइस्टचर्च:इशांत शर्मा के टखने की चोट के फिर से उभरने के चलते बीसीसीआई को किरकिरी का सामना करना पड़ रहा है। चोट के चलते इस तेज गेंदबाज को आईपीएल के शुरुआती हिस्से से हटना पड़ सकता है। इसके लिये राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के मुख्य फिजियो आशीष कौशिक भी सवालों के घेरे में आ गये हैं। अगर इस तेज गेंदबाज को एनसीए में फिर से रिहैबिलिटेशन के लिये जाना पड़ेगा तो वह आईपीएल के शुरुआती हिस्से में नहीं खेल पायेंगे।

इशांत पहले टेस्ट से 72 घंटे पहले न्यूजीलैंड में भारतीय टीम से जुड़े थे और पांच विकेट चटकाने के लिये उन्होंने करीब 23 ओवर गेंदबाजी की। भारतीय टीम प्रबंधन उनके स्कैन के नतीजे पर चुप्पी साधे हुए है लेकिन बीसीसीआई में सूत्रों के अनुसार उनकी वही ‘लिगामेंट’ चोट फिर से उभर गयी है जिसके लिये वह एनसीए में रिहैबिलिटेशन से गुजरे थे।

बीसीसीआई मीडिया टीम ने 24 घंटे बाद विज्ञप्ति जारी की जिसमें कोई अहम जानकारी नहीं दी गयी थी। चोट के इस ताजा प्रकरण से बीसीसीआई के अंदर भी कुछ सवाल उठ रहे हैं।

इशांत को खेलने की हरी झंडी देने वाले एनसीए पर उठे सवाल

बीसीसीआई के एक अंदरूनी सूत्र ने सवाल किया, ‘‘दिल्ली टीम के फिजियो ने इशांत को स्कैन की रिपोर्ट के आधार पर छह हफ्ते के लिये क्रिकेट से बाहर कर दिया था क्योंकि इसमें ग्रेड 3 चोट थी। तो कौशिक और एनसीए टीम इस निष्कर्ष पर कैसे पहुंची कि उनके प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिये तीन हफ्ते का समय काफी है।’’

दूसरा सवाल है कि क्या खिलाड़ी टेस्ट श्रृंखला के लिये खुद को समय पर फिट कराने के लिये खुद पर जोर दे रहा था? तीसरी सबसे अहम चीज है कि टीम के वरिष्ठ सीनियर तेज गेंदबाज को एक भी प्रतिस्पर्धी मैच खेले बिना वापसी के लिये हरी झंडी कैसे दे दी गयी जो चोट से राष्ट्रीय टीम में वापसी करने वाले हर खिलाड़ी के लिये नियम है।

इशांत ने यहां मीडिया को बताया कि उन्होंने एनसीए में दो दिन 21 ओवर गेंदबाजी की जिसके बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम में खेलने की मंजूरी मिली। उन्होंने कौशिक के साथ अपनी फोटो ट्वीट की थी जिसमें वह अपने रिहैबिलिटेशन के लिये एनसीए की भूमिका की प्रशंसा कर रहे थे। 

टॅग्स :इशांत शर्माभारत vs न्यूजीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या