Indian team leader: रोहित शर्मा की जगह कौन बने टीम इंडिया कप्तान, इशांत शर्मा ने इन 2 खिलाड़ी को खेला दांव

Indian team leader: 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ ‘रिशेड्यूल’ किए गए पांचवें टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया में 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले और पांचवें टेस्ट में भारत की कप्तानी कर चुके हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 17, 2025 20:08 IST2025-05-17T20:07:22+5:302025-05-17T20:08:25+5:30

Indian team leader Who will become Team India captain in place Rohit Sharma Ishant Sharma bet these 2 players | Indian team leader: रोहित शर्मा की जगह कौन बने टीम इंडिया कप्तान, इशांत शर्मा ने इन 2 खिलाड़ी को खेला दांव

file photo

googleNewsNext
Highlightsअगर बुमराह फिट हैं तो मैं कहूंगा कि बुमराह। पहली पसंद हैं। इतना अनुभव है।अगर वह सभी पांच टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे तो जाहिर तौर पर शुभमन गिल।फिटनेस को लेकर चिंता बनी हुई है। गेंदबाज ने दो साल पहले पीठ की सर्जरी करवाई थी।

Indian team leader: अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का कहना है कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम की अगुआई जसप्रीत बुमराह करें और शुभमन गिल को यह पद तभी दिया जा सकता है जब यह तेज गेंदबाज पांच मैच की पूरी टेस्ट श्रृंखला के लिए फिट नहीं हो। भारतीय टीम के इंग्लैंड रवाना होने से कुछ सप्ताह पहले रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कप्तानी की बहस तेज हो गई है। यह श्रृंखला 20 जून से चार अगस्त तक चलेगी। इशांत ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘अगर बुमराह फिट हैं तो मैं कहूंगा कि बुमराह। वह पहली पसंद हैं। उनके पास इतना अनुभव है।

लेकिन अगर वह सभी पांच टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे तो जाहिर तौर पर शुभमन गिल। ’’ इकतीस वर्षीय बुमराह इससे पहले 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ ‘रिशेड्यूल’ किए गए पांचवें टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया में 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले और पांचवें टेस्ट में भारत की कप्तानी कर चुके हैं। हालांकि उनकी फिटनेस को लेकर चिंता बनी हुई है। इस तेज गेंदबाज ने दो साल पहले पीठ की सर्जरी करवाई थी।

जनवरी में सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन मैदान छोड़ने के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे जिसमें भारत का विजयी चैंपियंस ट्रॉफी अभियान भी शामिल है। पच्चीस वर्षीय गिल ने आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के कप्तान के रूप में प्रभावित किया है जिससे टीम इस साल तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए इशांत ने कहा कि वह इस फैसले से हैरान हैं खासकर उनकी की शानदार फिटनेस देखते हुए। इशांत ने कहा, ‘‘वह परिपक्व हैं। उन्हें पता है कि वह क्या कर रहे हैं। उनके संन्यास लेने के बाद मैंने उनसे बात नहीं की। लेकिन हर कोई जानता है कि जब तक आप खेल रहे हैं, तब तक जितना संभव हो उतना सामान्य रहना महत्वपूर्ण है।

इसलिए विराट के साथ मेरी दोस्ती है। हमने कभी भी किसी चीज को थोपने की कोशिश नहीं की है। ’’ इशांत ने यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘ हम इंसान हैं। और हम अच्छे दोस्त हैं। वह जानते हैं कि उन्हें जीवन में क्या चाहिए और उन्होंने किसी से बात की होगी।

इसलिए उन्होंने इतना बड़ा फैसला लिया। हां, मैं हैरान था। क्योंकि वह कम से कम दो तीन साल और खेल सकते थे। वह 40 साल तक खेल सकते थे। ’’ कोहली के बारे में आगे बात करते हुए इशांत ने कहा, ‘‘उनकी दिनचर्या जिस तरह की है, उसे देखते हुए। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि उन्हें 10,000 रन बनाने चाहिए थे।

यह एक अलग बात है। पहले फिटनेस की बात करें। अगर आप फिट हैं तो आप 10,000 रन बना सकते हैं। आप 500 विकेट ले सकते हैं। आप जब तक चाहें खेल सकते हैं। लेकिन 36 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस ही इसका जवाब है। ’’

Open in app