Ind vs Aus, 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया का सबसे अहम गेंदबाज सीरीज बीच में छोड़कर लौटा घर, जानें वजह

भारत के खिलाफ रांची में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बड़ा झटका लगा और टीम में बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

By सुमित राय | Updated: March 8, 2019 13:31 IST

Open in App

भारत के खिलाफ रांची में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बड़ा झटका लगा और टीम में बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा। वनडे सीरीज में पहली जीत के लिए इंतजार कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद स्वदेश लौट गए हैं।

कूल्टर-नाइल को भारत के खिलाफ तीसरे वनडे के बाद पर्थ लौटना था और इसके लिए वो रांची भी पहुंच गए थे, लेकिन घर लौटने के लिए संदेश आने के बाद उन्हें सीरीज बीच में छोड़कर घर लौटना पड़ा। नाथन के वापस लौटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में झाय रिचर्डसन को टीम में शामिल किया गया।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल ने भारत दौरे पर अब तक चारों मैच खेले हैं। भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। पहले टी20 में नाथन ने 25 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा उन्होंने दूसरे टी20 में एक विकेट, पहले वनडे में दो विकेट और दूसरे वनडे में 1 विकेट लिए थे।

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही है और यहां से उसे सीरीज जीतने के लिए अगले तीनों मैच जीतने होंगे। भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में हैदराबाद में खेले गए सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था।

रांची वनडे के लिए दोनों टीमें -

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अम्बाती रायुडू, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लैन मैक्सवेल,  शॉन मार्श, एलेक्स कैरी, झाय रिचर्डसन, पैट कमिंस, नाथन लायन और एडम जम्पा।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाएरॉन फिंच

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या