नसीम शाह की ऐतिहासिक हैट-ट्रिक से पाकिस्तान जीत के करीब, तीसरे दिन बांग्लादेश ने 126 रन पर गंवा दिए 6 विकेट

नसीम 16 साल 359 दिन के हैं और इस तरह वह टेस्ट हैट्रिक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गये और बांग्लादेश के आलोक कपाली को पीछे छोड़ा।

By भाषा | Published: February 09, 2020 8:57 PM

Open in App
ठळक मुद्देयुवा तेज गेंदबाज नसीम शाह रविवार को टेस्ट हैट-ट्रिक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए।पाकिस्तानी टीम पहले टेस्ट में बांग्लादेश पर जीत के करीब है।

युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह रविवार को टेस्ट हैट-ट्रिक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए, जिससे पाकिस्तानी टीम पहले टेस्ट में बांग्लादेश पर जीत के करीब है। बांग्लादेश की टीम तीसरे दिन स्टंप से कुछ देर पहले दो विकेट पर 124 रन बनाकर चुनौती देती दिख रही थी लेकिन नसीम ने लगातार गेंदों पर तीन विकेट झटककर उनकी उम्मीदों को करारा झटका दिया।

नसीम 16 साल 359 दिन के हैं और इस तरह वह टेस्ट हैट्रिक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गये। उन्होंने बांग्लादेश के आलोक कपाली को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2003 में यह उपलब्धि 19 साल की उम्र में हासिल की थी।

नसीम ने अपने सातवें ओवर की चौथी गेंद पर नजमुल हुसैन शांटो (38) को पगबाधा आउट किया, फिर अगली दो गेंद पर ताईजुल इस्लाम को पगबाधा और महमूदुल्लाह को कैच आउट कराया। उन्होंने 26 रन देकर चार विकेट हासिल किये जिसके बाद वह कंधे की चोट के कारण मैदान से चले गये।

स्टंप तक कप्तान मोमिनुल हक 37 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे, उन्होंने और शांटो ने तीसरे विकेट के लिये 71 रन की साझेदारी निभायी थी। इससे पहले उन्होंने सैफ हुसैन (16) और तमीम इकबाल (34) के विकेट गंवा दिये थे।

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट पर 126 रन था जिससे उसे पारी की हार से बचने के लिये 86 रन की जरूरत है और दो दिन का खेल बाकी है। नसीम पिछले साल पाकिस्तान के आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान सुर्खियों में आये थे, वह एक टेस्ट पारी में पांच विकेट झटकने वाले सबसे युवा तेज गेंदबाज और ओवरआल दूसरे गेंदबाज बने। पाकिस्तान ने सुबह तीन विकेट पर 342 रन से आगे खेलना शुरू किया और टीम पहली पारी में 445 रन पर सिमट गयी जिसमें बाबर आजम ने 143 और हारिस सोहेल ने 75 रन बनाये।

टॅग्स :नसीम शाहपाकिस्तान क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या