Nandre Burger IPL 2024: मुफ्त पढ़ाई के लिए खेल को चुना, नांद्रे बर्गर ने खोले कई राज, ऐसे बने क्रिकेटर 

Nandre Burger IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 50 लाख रुपये में खरीदा जबकि उन्होंने पिछले महीने एसए20 में भी जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स के लिये खेला था।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 28, 2024 14:03 IST

Open in App
ठळक मुद्देविट्स उन छात्रों को स्कॉलरशिप दे रहा था जो क्रिकेट खेलते हैं। मुफ्त पढ़ाई के लिये हाथ आजमाने में बुराई नहीं थी। मैंने फिर भी उन्हें हामी भरी और फिर मुझे मजा आने लगा।

Nandre Burger IPL 2024: दक्षिण अफ्रीका के बायें हाथ के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर कभी क्रिकेटर बनना नहीं चाहते थे बल्कि मुफ्त पढ़ाई के लिए उन्होंने खेल को चुना। उन्हें 2014 में क्रिकेट ट्रायल के जरिये विटवाटर्सरेंड यूनिवर्सिटी में दाखिला और पूरी स्कॉलरशिप मिली। उसके बाद से उन्होंने मुड़कर नहीं देखा। दक्षिण अफ्रीका के 28 वर्ष के तेज गेंदबाज बर्गर ने पिछले साल दिसंबर में राष्ट्रीय टीम में पदार्पण किया। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 50 लाख रुपये में खरीदा जबकि उन्होंने पिछले महीने एसए20 में भी जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स के लिये खेला था।

बर्गर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘अजीब लगता है ना। विट्स उन छात्रों को स्कॉलरशिप दे रहा था जो क्रिकेट खेलते हैं। मैं क्रिकेटर बनना नहीं चाहता था लेकिन मुफ्त पढ़ाई के लिये हाथ आजमाने में बुराई नहीं थी। क्रिकेट मेरी पढ़ाई के लिये बैकअप था।’

उनकी यूनिवर्सिटी के कोच नील लीवेंसन ने उनमें एक सक्षम तेज गेंदबाज देखा। बर्गर ने कहा ,‘पहले तो मैं हंसा कि मैं 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालता हूं। मैं 145 किमी से नहीं डाल सकता। मैंने फिर भी उन्हें हामी भरी और फिर मुझे मजा आने लगा।’’ 

टॅग्स :आईपीएल 2024IPLराजस्थान रॉयल्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या