नमन ओझा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, रणजी ट्रॉफी में संभालेंगे मध्यप्रदेश की कमान

इस प्रतिष्ठित घरेलू स्पर्धा में मध्यप्रदेश की टीम 17 से 20 दिसंबर के बीच बड़ौदा से भिड़ेगी।

By भाषा | Published: December 14, 2019 5:16 PM

Open in App

अनुभवी क्रिकेटर नमन ओझा पर भरोसा बरकरार रखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के शुरूआती दो मैचों के लिये मध्यप्रदेश की टीम की कमान सौंपी है। मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इस प्रतिष्ठित घरेलू स्पर्धा में मध्यप्रदेश की टीम 17 से 20 दिसंबर के बीच बड़ौदा से भिड़ेगी।

टीम दूसरा मैच 25 से 28 दिसंबर के बीच तमिलनाडु के खिलाफ खेलेगी। उन्होंने बताया कि दोनों मुकाबले इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जायेंगे। रणजी ट्रॉफी के शुरुआती दो मैचों के लिये मध्यप्रदेश की 16 सदस्यीय टीम इस प्रकार है :

नमन ओझा (कप्तान), शुभम शर्मा (उप कप्तान), अजय रोहेरा, आदित्य श्रीवास्तव, रमीज खान, रजत पाटीदार, यश दुबे, आनंद बैस, मिहिर हिरवानी, कुमार कार्तिकेय सिंह, ईश्वर पांडे, आवेश खान, कुलदीप सेन, गौरव यादव, हिमांशु मंत्री और गौतम रघुवंशी।

टॅग्स :रणजी ट्रॉफीमध्य प्रदेश

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या