नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शनों पर हर्षा भोगले ने दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा

क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

By सुमित राय | Published: December 25, 2019 02:44 PM2019-12-25T14:44:15+5:302019-12-25T14:44:15+5:30

My India isn’t broken, says Harsha Bhogle to Trolls amid CAA protests | नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शनों पर हर्षा भोगले ने दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शनों पर हर्षा भोगले ने प्रतिक्रिया दी है।

googleNewsNext
Highlightsहर्षा भोगले ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि मेरा भारत टूटा नहीं है।हर्षा भोगले ने ऑस्ट्रेलियाई जर्नलिस्ट डेनिस फ्रीडमैन के ट्वीट पर करारा जवाब दिया।

नागरिकता संशोधित कानून (CAA) को लेकर देशभर के लोगों की अलग-अलग राय है। इस बीच क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि मेरा भारत टूटा नहीं है।

हर्षा ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, 'मुझे लगता है कि यंग भारत अब हमसे बात कर रहा है, वो हमें बताना चाह रहा है कि वो क्या बनना चाहता है और क्या नहीं बनना चाहता है।' 

ऑस्ट्रेलियाई जर्नलिस्ट डेनिस फ्रीडमैन ने हर्षा भोगले की इस फेसबुक पोस्ट पर ट्वीट किया, 'मैं इस पोस्ट के लिए हर्षा के लिए ताली ही बजा सकता हूं। उनका भारत टूटा हुआ है। किसी और देश के नेता या सत्ता में सरकार की लगातार नाजियों से तुलना नहीं हो रही है। इस मामले पर हम सबको हर्षा बनना चाहिए। सिर्फ गौतम गंभीर को छोड़कर। उन्होंने इस पार्टी का हिस्सा बनने का फैसला लिया।'

इस पर हर्षा भोगले ने ट्विटर पर ही डेनिस को करारा जवाब दिया है, उन्होंने लिखा- 'नहीं डेनिस, मेरा भारत टूटा हुआ नहीं है। ये जोश से भरे युवाओं का देश है, जो बहुत शानदार चीजें कर रहे हैं। हम पूरी तरह से फंक्शनल और मैच्योर डेमोक्रेसी हैं। हम भले ही कुछ मुद्दों पर अलग हों और अपने विचार रखते हों लेकिन हम सभी भारतीय हैं। जो शब्द आपने तुलना के लिए इस्तेमाल किया, वो कभी नहीं।'

डेनिस इसके बाद भी नहीं रूके और उन्होंने अगले ट्वीट में हर्षा भोगले को जबाव दिया। उन्होंने लिखा, 'आपकी पुलिस छात्रों की पिटाई कर रही है। आपकी सत्तारूढ़ भाजपा पार्टी की नीतियों की तुलना वैश्विक मीडिया में नाजी पार्टी से कर रही है। राजनीतिक उद्देश्यों के लिए इंटरनेट पर प्रतिबंध है। कश्मीर में बीजेपी ने जितने भी मुद्दे बनाए हैं। असम कैंप। पुराना भारत बहुत टूट चुका है। इसके यूथ के लिए प्रार्थना करें।'

डेनिस के इस ट्वीट का हर्षा भोगले ने अभी तक जवाब नहीं दिया है।

हर्षा भोगले एक भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर और पत्रकार हैं। उनका जन्म 19 जुलाई 1961 को हैदराबाद के एक मराठी परिवार में हुआ था। हर्षा भोगले के माता-पिता दोनों ही प्रोफेसर थे। हर्षा भोगले ने केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद आईआईएम अहमदाबाद से मैनजमेंट में डिप्लोमा किया है। हर्षा भोगले ने आईआईएम-अहमदाबाद की अपनी क्लासमेट अनीता से शादी की है।

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत APCA के क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर की और छोटे स्तर की क्रिकेट में हिस्सा लिया। फिर उन्होंने हैदराबाद में रहते हुए 19 साल की उम्र में आकाशवाणी में कमेंट्री की शुरुआत की। 1991-92 में वे ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन के तरफ से भारत के क्रिकेट सीरीज के दौरान आमंत्रित किए जाने वाले पहले भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर बने। 1995 से वह टीवी कमेंट्री की दुनिया से जुड़े और तब से दर्शकों को अपने आकर्षक स्टाइल में की गई कमेंट्री से प्रभावित करते आ रहे हैं।

Open in app