राशिद खान के बाद इस अफगान स्पिन गेंदबाज ने मचाई सनसनी, सबसे कम उम्र में किया ये कमाल

जदरान हाल में न्यूजीलैंड में खत्म हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी अफगान टीम के सदस्य थे।

By विनीत कुमार | Updated: February 16, 2018 22:56 IST2018-02-16T22:54:19+5:302018-02-16T22:56:46+5:30

mujeeb zadran from afghanistan bowler to take five wickets in ODI | राशिद खान के बाद इस अफगान स्पिन गेंदबाज ने मचाई सनसनी, सबसे कम उम्र में किया ये कमाल

अफगानिस्तान के मुजीब जदरान

अफगानिस्तान के नए स्पिन सनसनी मुजीब जदरान ने शुक्रवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे वनडे में पांच विकेट झटककर नया कीर्तिमान रच दिया। वह सबसे कम उम्र में किसी इंटरनेशनल मैच में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। जदरान ने 16 साल और 325 दिन की उम्र में यह कारनाम करते हुए पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिस का रिकॉर्ड तोड़ा है।

वकार ने 18 साल और 164 दिन की उम्र में पांच विकेट लेने का कारनामा किया था। बहरहाल, जदरान (50/5) की घातक गेंदबाजी की ही बदौलत अफगान टीम शारजाह में खेले गए मैच में जिम्बॉब्वे को 134 रनों पर समेटने में कामयाब रही। जदरान ने पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में चार विकेट झटके थे।

आईपीएल में भी लगी बंपर बोली

ऑफ स्पिन गेंदबाज जदरान पिछले महीने भी सुर्खियों में आए थे जब किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल के इस सीजन के लिए 4 करोड़ में खरीदा। वह आईपीएल के लिए किसी टीम द्वारा खरीदे गए तीसरे अफगान खिलाड़ी हैं। बता दें अफगानिस्तान के ही राशिद खान को सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 करोड़ और मोहम्मद नबी को 1 करोड़ में खरीदा है।

जदरान हाल में न्यूजीलैंड में खत्म हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी अफगान टीम के सदस्य थे। यही नहीं, वह वनडे में खेलने वाले 21सदी में पैदा हुए पहले खिलाड़ी भी हैं।

28 मार्च, 2001 को जन्मे जदरान की बदौलत अफगानिस्तान ने हाल में अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीता था। इस टूर्नामेंट के फाइनल में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया था। जदरान ने इस टूर्नामेंट में 20 विकेट झटके थे।

Open in app